Mumbai rains Update: मुंबईकरों को बारिश से फिलहाल राहत मिलती नजर नहीं आ रही है. शहर में मंगलवार को भी भारी बारिश होने का अनुमान है. मौसम विभाग के अनुमान के उपनगर में रुक-रुककर भारी बारिश होने की संभावना है. वहीं मुंबई, दक्षिण कोंकण क्षेत्र में भारी बारिश की आशंका जताई है. बारिश के अलावा समंदर में भी उंची लहरे उठ सकती हैं. महाराष्ट्र के रायगढ़, ठाणे और पालघर में भी भारी बारिश हो सकती है. फिलहाल अभी की बात करें मुंबई हल्की बारिश हो रही है.
मुंबई में सोमवार को हुई बारिश के कारण शहर से लगे नवी मुंबई जैसे उपनगरों में सैंकड़ों वाहन फंसे रहे, लोगों को भी आने-जाने में घुटने से कमर तक पानी का सामना करना पड़ा था. आईएमडी ने मछुआरों को अरब सागर में नहीं जाने की चेतावनी दी है, जिसमें शुक्रवार तक 40 से 50 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से हवाएं चलने व ऊंची लहरें उठने की संभावना है. मुंबई में सोमवार रात तक जुलाई की औसत बारिश का 84% हिस्सा बरस चुका था.
Weather Forecast by I.M.D at 08:00 - INTERMITTENT RAIN WITH HEAVY TO VERY HEAVY FALLS IS LIKELY TO OCCUR IN CITY AND SUBURBS. . @IMDWeather #Monsoon2019 #MCGMUpdates #MumbaiRains #SafeMonsoon pic.twitter.com/ET4HJSTl5C
— माझी Mumbai, आपली BMC (@mybmc) July 9, 2019
यह भी पढ़ें:- महाराष्ट्र में सीएम पद की दावेदारी पर शिवसेना का बड़ा बयान, कहा- अगला मुख्यमंत्री हमारा होगा
भारी बारिश के कारण सोमवार को बारिश से जुड़ी एक अलग घटना में, शिवाजी नगर में एक ग्राउंड-प्लस वन फ्लोर वाला घर गिरने से आठ लोग घायल हो गए. जहां तीन महिलाएं राजावाडी अस्पताल में भर्ती हैं, वहीं पांच अन्य का पहले ही इलाज हो चुका था. पालघर, ठाणे और रायगढ़ के अलावा शहर और उपनगरों के बड़े हिस्से सुबह से भारी बारिश से प्रभावित हुआ था.