Mumbai Metro Line 2A 7: मुंबई (Mumbai) की मेट्रो ट्रेन (Metro Train) में सफर करनेवालों के लिए एक सुचना जारी की गई है. जिसके तहत मेट्रो लाइन 7 दहिसर ईस्ट से गुंदावली और 2A दहिसर ईस्ट से डी एन नगर पर सुरक्षा ट्रायल चल रहे है. जिसके कारण ट्रेनों के समय में बदलाव किए गए है. इस कारण 12 से 18 अक्टूबर 2025 के बीच सुबह की सेवाओं में बदलाव होंगे.यह बदलाव ‘रेड लाइन एक्सटेंशन ’ प्रोजेक्ट का एक निर्णायक चरण है.अंधेरी पूर्व से मिरा-भायंदर के बीच सीधी मेट्रो सेवा शुरू करने के लिए यह कदम आवश्यक है.इस समय लाइन 7 पर 13 स्टेशनों के बीच सेवा चालू है, जबकि लाइन 9 का काम अंतिम चरण में है.
आरडीएसओ (RDSO) का निरीक्षण 23 सितंबर 2025 को सफलतापूर्वक पूरा हुआ है. इसके बाद अब इंडिपेंडेंट सेफ्टी अस्सेस्सर (ISA) परीक्षण और ट्रायल रन जारी हैं. ये भी पढ़े:Navi Mumbai Metro Update: लोगों के लिए खुशखबरी! वाशी से दौड़ेगी मेट्रो, नवी मुंबई और मुंबई एयरपोर्ट पर कम समय में पहुंचेंगे यात्री
मेट्रो के समय में बदलाव
🚇 Important Metro Service Update
📅 12–18 October 2025 | Metro Lines 2A & 7
To enable crucial connectivity works between Metro Line 7 and Metro Line 9 (Phase 1) — including essential system integration and safety trials — morning train services on Lines 2A & 7 will begin… https://t.co/kiLiuR56q6
— Maha Mumbai Metro Operation Corporation Ltd (@MMMOCL_Official) October 11, 2025
सुबह की ट्रेन सेवाओं में अस्थायी बदलाव
डहाणूकरवाडी (Dahanukarwad) से गुंदावली (Gundavali),सोमवार से शुक्रवार: 07:01,शनिवार: 07:00,रविवार: 07:04 ये समय रहेगा.
डहाणूकरवाडी से अंधेरी पश्चिम के लिए सोमवार से शुक्रवार: 07:06,शनिवार: 06:58,रविवार: 06:59 ये समय रहेगा.
दहिसर ईस्ट (Dahisar East) से अंधेरी पश्चिम (Andheri West) के लिए सोमवार से शुक्रवार: 06:58,शनिवार और रविवार: 07:02 ये समय रहेगा.
दहिसर ईस्ट से गुंदावली के लिए सोमवार से शुक्रवार: 06:58,शनिवार: 07:06,रविवार: 07:01 ये समय रहेगा.
अंधेरी पश्चिम से गुंदावली के लिए सोमवार से शुक्रवार: 07:01,शनिवार: 07:02,रविवार: 07:04 ये समय रहेगा.
यात्रियों से अपील
यात्रियों से मेट्रो ने अपील की है की वे MumbaiOne App, मेट्रो के आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल, और स्टेशनों पर उपलब्ध जानकारी को देख कर सुबह की यात्रा की योजना बनाएं.













QuickLY