अवैध संबंध के चलते पत्रकार की हुई हत्या, पूछताछ में हुआ खुलासा
प्रतीकात्मक तस्वीर (फाइल फोटो)

मुंबई: पत्रकर नित्यानंद पांडे (Nityanand Pandey) हत्या मामले में पुलिस ने अंकिता (Ankita) और उसके साथी सतीश मिश्रा (Satish Mishra) को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ में पुलिस की तरफ से बड़ा खुलासा हुआ है. पुलिस की माने तो पत्रकर नित्यानंद पांडे का महिला से पिछले कई सालों से अवैध संबंध चल रहा था. जिसका वह विरोध कर रही थी नहीं मानने पर उसने अपने साथी सतीश मिश्रा के साथ मिलकर मारने को लेकर एक साजिश रची. जिस साजिश के तहत दोनों लोगों ने नित्यानंद पांडे का गला दबाकर मार डाला.

पुलिस के अनुसार साजिश के तहत महिला 15 मार्च को दोपहर तीन बजे के आसपास उत्तन में एक प्लाट दिखाने के बहाने पांडे को लेकर गए. इसी दौरान गाड़ी में अंकिता ने नित्यानंद को नशीली प्रदार्थ खिलाकर उसे बेहोश कर दिया. जिसके बाद दोनों लोगों ने उसके बेहोशी की हालत में रस्सी से गला घोटकर हत्या कर दी. ह्त्या के बाद वे पकड़े ना जाए. इसलिए इन दोनों ने मिलकर उसके लाश को भिवंडी के खारडी गांव के एक नाले में ले जाकर फेंक दिया. यह भी पढ़े: जमाल खशोगी की हत्या को लेकर सामने आया यह बड़ा खुलासा, वली अहद ने अपने सहयोगी से कहा था कि पत्रकार को गोली मार देंगे

नित्यानंद पांडे के लापता होने के बाद पत्नी ने काशिमिरा पुलिस में उनकी गुमशुदगी का मामला दर्ज करवाया. जिसके बाद पुलिस अपनी जांच पड़ताल शुरू किया ही था कि इस बीच भिवंडी के पास एक अज्ञात शव के बारे में पुलिस को पता चला. जिसके बाद पुलिस जांच पड़ताल शुरू किया तो मालूम पड़ा कि शव लापता पत्रकर नित्यानंद पांडे की है. जिसके बाद पुलिस अपनी जांच पड़ताल शुरू किया तो मालूम पड़ा कि पांडे के साथ मैगजीन में काम कर रही सहयोगी महिला अंकिता ने सतीश मिश्रा नाम के अपने साथी के साथ मिलाकर हत्या की है. यह भी पढ़े: सतना मर्डर केस: 20 दिन बाद एक और 5 साल के बच्चे की हत्या, दो आरोपी गिरफ्तार

हत्या के पीछे हो सकती है साजिश: पत्नी पूनम पांडे

बता दें कि हत्या के बाद अंकिता और उसके साथी सतीश मिश्रा ने अपने जुर्म को कबूल कर लिया है. लेकिन नित्यानंद की पत्नी पूनम पांडे का कहना है कि उनके पति की हत्या के पीछे बड़ी साजिश है और अंकिता और सतीश केवल मोहरे हैं. इसलिए इस पूरे मामले की जांच पुलिस के आलाधिकारी से करवाया जाए.