मुंबई: देश की आर्थिक राजधानी मुंबई के डोंगरी में मंगलवार को एक चार मंजिला इमारत ढह गई. इस हादसे में अब तक 14 लोगों की मौत हो चुकी हैं. डोंगरी इलाके के केसरबाई भवन ( Kesarbhai Building ) के मलबे में अभी भी कई लोग दबे हैं जिन्हें निकालने के लिए NDRF ने स्निफर डॉग्स की मदद से सर्च ऑपरेशन शुरू किया है. मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने घटना की जांच का आदेश दिया है और कहा है कि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी. फिलहाल घायलों को जेजे अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उनका इलाज चल रहा है.
वहीं इस हादसे के बाद विपक्षी दलों ने सूबे की सरकार हमला करना शुरू कर दिया. उन्होंने सरकार की लापरवाही को जिम्मेदार ठहराते हुए घटना की विस्तृत जांच की मांग की है. उन्होंने दोषी पाए जाने वालों पर गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज करने की मांग की है.
#WATCH National Disaster Response Force (NDRF) carries out search operation with the help of sniffer dogs, at Kesarbhai building collapse site in Mumbai. pic.twitter.com/DAW5js9lCr
— ANI (@ANI) July 17, 2019
बता दें कि हादसे के बाद महाराष्ट्र हाउसिंग एंड एरिया डेवलपमेंट अथॉरिटी की मुख्य प्रवक्ता वैशाली गडपले ने एक बयान में कहा कि केसरबाई भवन को महाराष्ट्र हाउसिंग एंड एरिया डेवलपमेंट अथॉरिटी द्वारा बीते साल ही पूरी तरह से खाली करा लिया गया था. मंगलवार को इमारत का जो पीछे का अवैध हिस्सा गिरा है, वह मुंबई बिल्डिंग रिपेयर एंड कंस्ट्रक्शन बोर्ड के दायरे में नहीं आता.
यह भी पढ़ें:- महाराष्ट्र: शहीदों के परिवार वालों को दी जाएगी 1 करोड़ की आर्थिक सहायता, राज्य सरकार ने किया ऐलान
National Disaster Response Force (NDRF): Death toll rises to 14 in the Kesarbhai building collapse incident. https://t.co/weo5grCJWs
— ANI (@ANI) July 17, 2019
गौरतलब हो कि पिछले कुछ दिनों से जारी मूसलाधार बारिश से अब तक 33 लोगों की मौत हो चुकी है और 75 लोग घायल हो गए हैं. इनमें मुंबई, ठाणे और पुणे में दीवार गिरने से मरने वालों की संख्या भी शामिल है.