महाराष्ट्र: शहीदों के परिवार वालों को दी जाएगी 1 करोड़ की आर्थिक सहायता, राज्य सरकार ने किया ऐलान
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस (Photo Credits: ANI)

मुंबई: शहीदों के परिवार वालों को दी जाने वाली आर्थिक सहायता (Financial Help) को लेकर महाराष्ट्र सरकार की कैबिनेट (Maharashtra State Cabinet) ने एक बड़ा ऐलान किया है. राज्य सरकार (Maharashtra Government) ने शहीदों के परिवार वालों (Families of Martyred soldiers) को दी जाने वाली आर्थिक सहायता को बढ़ाने का फैसला किया है, जिसके बाद अब आर्थिक सहायता राशि को 25 लाख रुपए से बढ़ाकर 1 करोड़ रुपए करने की घोषणा की गई है. महाराष्ट्र सरकार की कैबिनेट ने इस प्रस्ताव को पास कर दिया है. मंगलवार को राज्य के मुख्यमंत्री कार्यालय (Chief Minister's Office) ने इस बात की जानकारी दी है.

शहीदों के परिवार वालों को दी जाएगी 1 करोड़ की आर्थिक मदद- 

राज्य सरकार के इस फैसले के बाद सैन्य ऑपरेशन, युद्धकालीन परिस्थितियों में नियुक्ति और आंतरिक सुरक्षा के दौरान शहीद होने वाले सुरक्षाबलों व सेना के जवानों के परिवार वालों को 25 लाख रुपए की बजाय अब एक करोड़ रुपए की आर्थिक मदद दी जाएगी. यह भी पढ़ें: महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस ने नहीं चुकाया पानी का बिल, BMC ने 'वर्षा' बंगला को घोषित किया डिफॉल्टर

गौरतलब है कि महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री कार्यालय ने इस बात की जानकारी देते हुए बताया कि राज्य मंत्रिमंडल ने इस प्रस्ताव को पास करते हुए शहीदों के परिवार वालों की आर्थिक सहायता राशि को बढ़ाने का फैसला किया है.