महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस ने नहीं चुकाया पानी का बिल, BMC ने 'वर्षा' बंगला को घोषित किया डिफॉल्टर
सीएम देवेंद्र फडणवीस और बीएमसी (Photo Credits-Facebook/ANI Twitter)

मुंबई: विधानसभा चुनाव से पहले सूबे के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है. जिससे आनेवाले चुनाव में विरोधी मुद्दा बनाकर उन्हें निशानें पर ले सकते है. बता दें कि महाराष्ट्र में सीएम (Devendra Fadnavis) सहित कई नेताओं के आवास को बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) ने डिफॉल्टर घोषित कर दिया है. इसके साथ ही बीएमसी (BMC) ने राज्य के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) के सरकारी आवास को डिफॉल्टर घोषित कर दिया है. आपकी जानकारी के लिए बताना चाहते है कि मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) के घर का करीब साढ़े सात लाख रुपये का पानी का बिल बकाया है. इस वजह से आवास को डिफॉल्टर घोषित कर दिया गया है. सिर्फ मुख्यमंत्री ही नहीं बल्कि राज्य सरकार में कुल 18 मंत्रियों को डिफॉल्टर घोषित कर दिया गया है.

बता दें कि आरटीआई (RTI) के द्वारा ये मामला सामने आया है. जिसमें पता लगा है कि महाराष्ट्र में बने सरकारी आवासों यानी मंत्रियों या नेताओं के आवास पर ही बीएमसी (BMC) का करीब 8 करोड़ रुपये का बकाया है. RTI के खुलासे के बाद वो नाम भी सामने आने लगे हैं, जिनपर ये राशि बकाया है. यह भी पढ़े-लोकसभा चुनाव 2019: सीएम देवेंद्र फडणवीस ने विपक्षियों पर बोला हमला, कहा- बालाकोट हमले का सबूत मांगने वाले नेताओं को भी रॉकेट से बांध देना चाहिए

ऐसा माना जा रहा है कि इस लिस्ट में पंकजा मुंडे, एकनाथ शिंदे, सुधीर मुनगंटीवार, विनोद तावड़े जैसे राज्य के बड़े नेताओं का नाम शामिल है. यह भी पढ़े-लोकसभा चुनाव 2019: सीएम देवेंद्र फडणवीस को बीजेपी ने दी बड़ी जिम्मेदारी, महाराष्ट्र में लोगों को लुभाने के लिए करेंगे ये काम

ज्ञात हो कि सूबे में जल्द ही विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. और भारतीय जनता पार्टी एक बार फिर देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) की अगुवाई में ही चुनाव लड़ने जा रही है. देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) जल्द ही राज्य में एक रथ यात्रा निकालने वाले हैं, जिसके जरिए वह हर विधानसभा को कवर करेंगे.