लोकसभा चुनाव 2019: सीएम देवेंद्र फडणवीस को बीजेपी ने दी बड़ी जिम्मेदारी, महाराष्ट्र में लोगों को लुभाने के लिए करेंगे ये काम
मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस (Photo Credits: PTI)

मुंबई: लोकसभा चुनाव 2019 (LokSabha Election 2019) का बिगुल बजने के बाद राजनीतिक पार्टियां रैली पर रैली कर रहीं हैं.  इस बीच भारतीय जनता पार्टी (BJP) भी पार्टी की जीत के लिए रैली शुरू कर चुकी है. वहीं महाराष्ट्र की 48 लोकसभा सीट के जीत के लिए मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस (CM Devendra Fadnavis) ने ऐड़ी चोटी का जोर लगा दिया है. खबरों की माने तो गठबंधन के तहत सभी सीटों पर जीत के सीएम देवेंद्र फडणवीस महाराष्ट्र में 75 चुनावी रैलियों को संबोधित करेंगे.

बीजेपी प्रदेश कार्यालय के अनुसार सोमवार एक अप्रैल से मुख्यमंत्री पीएम नरेंद्र मोदी के साथ वर्धा से रैली की शुरुआत कर चुके हैं. वहीं आज दो अप्रैल को 2:30 बजे गढ़चिरोली स्थित नागभीड ब्रम्हपुरी रोड पर जनसभा को संबोधित करेंगे. इस रैली को खत्म करने के बाद वे आज शाम ही 6 बजे रामटेक लोकसभा सीट से शिवसेना उम्मीदवार का प्रचार नारखेड स्टेडियम में आयोजित रैली को संबोधित करेंगे. यह भी पढ़े: शिवसेना के ‘बड़े भाई’ होने के दावे का CM फडणवीस ने दिया जवाब, कहा- BJP उनकी पार्टी से गठबंधन के लिए उतावली नहीं

4 अप्रैल को चंद्रपुर और वर्धा में रैली को करेंगे संबोधित

सीएम देवेंद्र फडणवीस दो अप्रैल को अपनी रैली खत्म करने के बाद 4 अप्रैल दोपहर 2 बजे चंद्रपुर में वानी सरकारी मैदान और शाम 4:30 बजे वर्धा जिले में जनसभा को संबोधित करेंगे. हालांकि पार्टी की तरफ से सीएम फडणवीस की बाकी रैलियों की जानकरी सुरक्षा कारणों से सार्वजनिक नहीं की गई है.

बता दें कि महाराष्ट्र में बीजेपी अपनी सहयोगी पार्टी शिवसेना के साथ मिलकर चुनाव लड़ रही है. गठबंधन के तहत महाराष्ट्र के 48 सीटों में बीजेपी 25 तो वहीं शिवसेना 23 सीटों पर चुनाव लड़ रही है.