मुंबई. मुंबई के सीएसटी (छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस) स्टेशन पर एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया.बताना चाहते है कि मुंबई लोकल (Mumbai Local) सीएसटी स्टेशन (CST Station) के प्लेटफॉर्म नंबर-3 पर बफर से टकरा गयी. यह हादसा आज दोपहर करीब 3 बजे हुआ है. सीएसटी स्टेशन (CST Station) पर यात्रियों की भीड़ हमेशा रहती है और ये मुंबई का सबसे व्यस्त स्टेशन भी है. ऐसे में अच्छी खबर यह है कि किसी तरह की अनहोनी की जानकारी सामने नहीं आयी है. वही इस हादसे के कारणों का पता अभी तक नहीं चल पाया है. इस हादसे के बाद रेलवे प्रशासन (Railway) के अधिकारी तुरंत मौके पर पहुंचे.
ज्ञात हो कि सीएसटी स्टेशन (CST Station) पर लोकल ट्रेन द्वारा बफर से टकराने की यह कोई पहली घटना नहीं है. इससे पहले 26 अप्रैल 2019 को भी एक ऐसा ही मामला सामने आया था. उस वक्त पंकज गुलाबचंद इंदौरा नामक मोटरमैंन लोकल चला रहे थे. जिनकी बाद में हार्ट अटैक से मौत हो गयी. यह भी पढ़े-मुंबई: ठाणे में लोकल ट्रेन के 2 डिब्बे पटरी से उतरे, ट्रांसहार्बर लाइन ठप्प
26 अप्रैल 2019 की घटना के बाद रेलवे प्रशासन ने मामले की जांच की थी. इस हादसे में रेलवे को किसी तरह का कोई नुकसान नहीं हुआ था. यही कारण था कि रेलवे ने मोटरमैन पर कोई कार्रवाई नहीं की थी.
ज्ञात हो की लोकल को मुंबई की लाइफ लाइन (Life Line) कहा जाता है. रोजाना मुंबई की लोकल (Mumbai Local) में 20 लाख से ज्यादा मुंबईकर सफर करते है.