
Ladli Behna Yojana: मध्य प्रदेश की लोकप्रिय और महत्वाकांक्षी योजनाओं में से एक 'लाडली बहना योजना' है. इस योजना के तहत लाभार्थी महिलाओं के खाते में हर महीने 1250 रुपये की राशि ट्रांसफर की जाती है, अब तक लाडली बहनों को 21 किश्तों का लाभ मिल चुका है. कुछ ही दिनों में उनके खाते में योजना की 22वीं किस्त भी आने वाली है. योजना की राशि आमतौर पर हर महीने की 10 तारीख को ट्रांसफर की जाती है, लेकिन कई बार खास मौकों पर यह रकम पहले भी जारी कर दी जाती है.
इस साल मार्च महीने में ऐसे ही दो खास दिन आ रहे हैं, पहला महिला दिवस और दूसरा होली है . 10 मार्च से पहले 8 मार्च को महिला दिवस है. ऐसे में सरकार 10 तारीख से पहले लाडली बहना योजना की 22वीं किस्त जारी कर सकती है. हालांकि, सरकार की ओर से अभी तक इस बारे में कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है.
महिलाओं के लिए जरूरी बातें
- लाडली बहना योजना के तहत, अविवाहित महिलाएं इस योजना का लाभ नहीं उठा सकती हैं.
- 60 वर्ष से अधिक उम्र की महिलाओं को इस योजना का कोई लाभ नहीं मिलेगा.
- जिनके परिवार की सालाना आय 2.5 लाख रुपये से ज्यादा है वे भी इस योजना का लाभ नहीं उठा सकते है.
- जिनके परिवार के सदस्य वर्तमान या पूर्व सांसद या विधायक हैं वे भी इस योजना के लिए आवेदन नहीं कर सकते हैं.
- जिन महिलाओं के परिवार के सदस्य सरकारी पद का लाभ ले रहे हैं, वे महिलाये भी लाडली बहना योजना के लिए पात्र नहीं हैं.
यह भी पढ़े-NPS Vatsalya स्कीम क्या है? कितनी रकम जमा करने पर बच्चे की उम्र 60 साल होने पर मिलेगी कितनी पेंशन?
लाडली बहना योजना की मुख्य पात्रता शर्तें
- लाभार्थी महिलाओं को मध्य प्रदेश का मूल निवासी होना अनिवार्य है.·
- विवाहित, विधवा, तलाकशुदा और परित्यक्त महिलाये ही इस योजना के लिए पात्र है.·
- जो महिलाएं 21 वर्ष की आयु पूरी कर चुकी हैं, वही इस योजना का लाभ उठा सकती है.·
- किसी भी वर्ग की महिलाएं इसका लाभ उठा सकती हैं.·
- इस योजना के तहत न तो लाभार्थी महिलाओं को और न ही उनके परिवार के किसी सदस्य को आयकर दाता होना चाहिए.
- जिनके परिवार के पास 5 एकड़ से कम जमीन हो वही इस योजना के लिए पात्र है.
आवेदन के लिए जरूरी दस्तावेज
- आधार समग्र e-KYC
- व्यक्तिगत बैंक अकाउंट आधार कार्ड से लिंक
- वोटर आईडी/पैन कार्ड/राशन कार्ड (कोई एक)
- जन्म प्रमाण पत्र
- आवेदनकर्ता की फोटो
- मोबाइल नंबर