देश में लगातार बढ़ती रेप की घटनाओं ने इंसानियत को शर्मसार कर दिया है. महिलाओं के साथ-साथ अब मासूम बच्चियां भी सुरक्षित नहीं हैं. दरिंदे मासूम बालिकाओं को अपनी हवस का शिकार बनाने से नहीं चुक रहे हैं. मध्यप्रदेश की एक ऐसी ही घटना के हर किसी को झकझोर के रख दिया है. नोव्रोजाबाद में एक 45 साल के आदमी ने 6 साल की बच्ची को हवस का शिकार बना लिया. इस घटना से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया. वहीं पुलिस ने मामल दर्ज करके आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने पॉस्को एक्ट के तहत केस रजिस्टर कर लिया है.
बता दें कि यह कोई पहला मामला नहीं है. इससे पहले नरसिंहपुर के स्टेशन गंज थाना क्षेत्र में साढ़े पांच साल की बच्ची को तीन दिन पहले अगवा कर उससे बलात्कार करने के मामले में पुलिस ने मध्यप्रदेश की विशेष सशस्त्र बल (एसएएफ) की छटवीं बटालियन में कार्यरत रसोइए को गिरफ्तार किया है. आरोपी संतोष खूब शराब पीता है और नशे की हालत में उसने घटना को अंजाम दिया.
यह भी पढ़ें:- रेप के आरोप की वजह से इस बड़े क्रिकेटर को किया गया सस्पेंड
Umaria: A 6-year-old girl was allegedly raped by a 45-year-old man in
Nowrozabad. The accused has been arrested. Case registered under section 376 of IPC and POCSO Act. #MadhyaPradesh.
— ANI (@ANI) June 28, 2019
वहीं, जनवरी महीने में खंडवा जिले के हरसूद थानांतर्गत ग्राम खेड़ी में डेढ़ वर्षीय बालिका के साथ 20 वर्षीय युवक द्वारा कथित तौर पर दुष्कर्म करने मामला सामने आया था. जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. आरोपी ने बच्ची को करीब घुमाने ले जाने के बहाने खेत में ले गया और वहां ले जाकर उसने उसके साथ दुष्कर्म किया था.