PM Modi Speech Live: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संसद भवन में राष्ट्रपति के अभिभाषण प्रस्ताव पर जवाब दे रहे हैं. अपने जवाब में प्रधानमंत्री ने अपने कार्यकाल की उपलब्धियां गिनाई. वहीं प्रधानमंत्री ने दावा किया कि आगामी लोकसभा चुनाव में बीजेपी को 370 सीटें मिलेगी. वहीं एनडीए को चार सौ सीटें पार करेगी. यह हम नहीं बल्कि के मल्लिकार्जुन खड़गे भी कह रहे है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संसद भवन में अपने संबोधन में कांग्रेस पर परिवार को लेकर जमकर बरसे. प्रधानमंत्री ने कहा कि कांग्रेस परिवार की राजनीति करती है प्रधानमंत्री ने हम उस परिवारवाद की चर्चा करते जो पार्टी परिवार चलाती है. जो पार्टी परिवार के लोगों को प्राथमिकता देती है. जिस पार्टी के सारे निर्णय परिवार के लोग की करते हैं. वे परिवारवाद है. यह भी पढ़े: Motion of Thanks: राष्ट्रपति के अभिभाषण प्रस्ताव पर संसद में बरसे पीएम मोदी, गिनाई सरकार की उपलब्धियां, यहां देखें प्रधानमंत्री का संबोधन Live
Video:
#WATCH | PM Narendra Modi says, "The third term of our government is not very far now. Only 100-125 days remain to go...I don't go into numbers but I can see the mood of the country. It will make the NDA cross 400 and BJP will definitely get 370 seats...The third term will be… pic.twitter.com/qSuMk8uRXz
— ANI (@ANI) February 5, 2024
महंगाई को लेकर कांग्रेस पर बरसे पीएम मोदी:
महंगाई को लेकर पीएम मोदी ने कांग्रेस पर जमकर बरसे, पीएम मोदी ने कहा कि "इतिहास गवाह है जब भी कांग्रेस आती है महंगाई आती है. कभी कहा गया था कि 'हर चीज़ की कीमत बढ़ जाने की वजह से मुसीबत फैली है, आम जनता उनमें फंसी है.' यह नेहरू जी ने लाल किले से कहा था. 10 साल बाद भी महंगाई के यही गीत कहे गए थे. देश का पीएम रहते उन्हें 12 साल हो गए थे लेकिन हर बार महंगाई काबू में नहीं आ रही है, महंगाई के कारण आपको मुसीबत हो रही है इसी के गीत गाते रहे थे.