धौलपुर, राजस्थान: राजस्थान के धौलपुर जिले से एक घटना सामने आई है.जहांपर पार्वती नदी में 1 दर्जन से ज्यादा भैसें उफनती नदी में बह गई. ये घटना धनुका पुरा गांव की बताई जा रही है. जानकारी के मुताबिक़ एक किसान अपने मवेशियों को नदी के किनारे चराने के लिए लेकर गया था. इस दौरान नदी का जलस्तर काफी ज्यादा बढ़ा हुआ था और भैसें नदी में बहने लगी. बताया जा रहा है की कुछ भैसों को बाहर निकाला गया है, जबकि कई भैसें बह चुकी है. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है. भैसों की तलाश में प्रशासन भी जुट गया है.
इस वीडियो को सोशल मीडिया X पर @ABPNews नाम के हैंडल से शेयर किया गया है. ये भी पढ़े:Video: फसलों को नुकसान पहुंचाने से गुस्साएं ग्रामीणों ने मवेशियों को उफनती नदी में धकेला, मध्यप्रदेश के सतना का वीडियो आया सामने
नदी में बह गई भैसें
राजस्थान के धौलपुर में तेज बारिश के बाद आई बाढ़ से बड़ा नुकसान हुआ है। सैलाब में दो दर्जन से ज्यादा भैंसें बह गईं। किसान भैंसों को चराने ले गया था, लेकिन अचानक पानी का बहाव तेज हो गया। कुछ भैंसों को बचा लिया गया, जबकि कई अब भी लापता हैं। प्रशासन की ओर से रेस्क्यू जारी है.… pic.twitter.com/yANc1o8t0u
— ABP News (@ABPNews) July 28, 2025
ग्रामीणों ने मोबाइल से कैद की घटना
इस पूरी घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि भैंसों का झुंड नदी के बाढ़ के पानी में संघर्ष करता हुआ बह रहा है. कुछ भैंसें पानी से बाहर निकलने की कोशिश करती दिखीं, जबकि कुछ पूरी तरह से बहती नजर आईं.
किसानों का बड़ा नुकसान
पिछले कुछ दिनों से धौलपुर सहित राजस्थान के कई जिलों में लगातार बारिश हो रही है, जिससे कई नदियां और नाले खतरनाक स्तर तक भर चुके हैं. इस वजह से ना केवल कृषि भूमि प्रभावित हो रही है, बल्कि पशुधन का भी भारी नुकसान हो रहा है. ग्रामीणों का कहना है कि यदि समय रहते प्रशासन अलर्ट करता, तो ये नुकसान टाला जा सकता था.
रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
धौलपुर जिला प्रशासन और आपदा प्रबंधन दल घटनास्थल पर मौजूद हैं और नदी के आसपास के इलाकों की सघन निगरानी कर रहे हैं. अधिकारी यह सुनिश्चित करने में लगे हैं कि यदि कोई अन्य पशु या व्यक्ति फंसा हो तो उसे तत्काल बाहर निकाला जा सके.












QuickLY