Shahjahanpur Shocker: एक ही घर में मिले 100 से ज्यादा सांप, शाहजहांपुर के मुड़िया कला गांव के लोगों में फैली दहशत, सपेरे की मदद से सभी को जंगल में छोड़ा (Watch Video)
Credit-(X,@WeUttarPradesh)

शाहजहांपुर, उत्तर प्रदेश:  उत्तर प्रदेश में लोगों के घरों से लगातार सांप मिलने की घटनाएं सामने आ रही है अब शाहजहांपुर जिले के जलालाबाद थाना क्षेत्र के मुड़िया कला गांव में एक ग्रामीण के घर में 100 से ज्यादा सांप मिले. इतनी बड़ी तादाद में सांप मिलने के कारण गांव के लोग भी दहशत में है. इन सांपों को पकड़ने के लिए एक सपेरे को बुलाया गया और इसके बाद सभी सांपों को एक बॉक्स में बंद करके जंगल में छोड़ा गया. इस वीडियो में देख सकते है कि किस तरह से बॉक्स में सांप बंद है. इस वीडियो को सोशल मीडिया X पर @WeUttarPradesh नाम के हैंडल से शेयर किया गया है. ये भी पढ़े:Meerut Shocker: मेरठ जिले में किसान के घर से निकले 50 से ज्यादा जिंदा सांप, सभी को मारकर गड्डे में दबाया, गांव के लोगों में फैला डर (Watch Video)

घर से निकले 100 से ज्यादा सांप

क्या है पूरी घटना?

शाहजहांपुर जिले के जलालाबाद थाना क्षेत्र के मुड़िया कला गांव में मंगलवार को सरवन कुमार अपने घर में रखे पुराने ड्रम को हटाने की कोशिश कर रहे थे. ड्रम के नीचे से पहले एक सांप निकला, लेकिन जैसे ही आसपास की चीजें हटाईं गईं, वहां से 100 से ज्यादा सांप रेंगते हुए निकल आए.सांपों की इस भीड़ को देखकर घरवाले घबरा गए और शोर मचाया, जिससे आसपास के लोग इकट्ठा हो गए. स्थिति की गंभीरता को देखते हुए ग्रामीणों ने तुरंत एक सपेरे को बुलाया.सपेरे ने मौके पर पहुंचकर सभी सांपों को सावधानीपूर्वक पकड़ा और सुरक्षित डिब्बे में बंद कर अपने साथ ले गया.गांव वालों के अनुसार, ये सांप किसी दुर्लभ और पहली बार देखी गई प्रजाति के थे. इस घटना के बाद पूरे गांव में दहशत का माहौल है.लोगों को अब भी आशंका है कि घर के आसपास और भी सांप हो सकते हैं, जिससे बच्चों और बुजुर्गों की सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ गई है.

पहले भी कई जगहों पर मिले थे सैकड़ों सांप

दो दिन पहले मेरठ में एक किसान के घर से 50 से ज्यादा सांप निकले थे. इससे पहले महाराजगंज में एक पानी की टंकी में भी 100 से ज्यादा सांप मिले थे. दोनों वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुए थे.