मानसून की बेरुखी, जून महीने में देशभर में बारिश सामान्य से 33 फीसदी कम रही
मानसून 2019 (Photo Credits: Wikimedia Commons)

देश में जून महीने में बारिश (Rain) सामान्य से 33 फीसदी कम दर्ज की गई है. मौसम विभाग के 28 फीसदी उपमंडलों में बारिश में कमी दर्ज की गई है और पांच उपमंडलों में बारिश सामान्य रही है. हालांकि, मानसून (Monsoon) के इस सप्ताह और अधिक सक्रिय होने की संभावना है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अपर महानिदेशक मृत्युंजय महापात्रा ने बताया कि बंगाल की खाड़ी में कम दबाव का क्षेत्र बन रहा है जिससे मध्य भारत सहित ओडिशा और राजस्थान के कुछ हिस्सों में अच्छी बारिश हो सकती है. महापात्रा ने कहा कि उत्तर भारत के हिस्सों दिल्ली, पंजाब और हरियाणा को इस कम दबाव के क्षेत्र से कोई फायदा नहीं मिलेगा और इस बात की संभावना क्षीण है कि इन राज्यों में इस वजह से बारिश होगी.

तीस जून तक मानसून उत्तर भारत के कुछ इलाकों को छोड़कर पूरे देश में पहुंच चुका है. इसने अभी दिल्ली, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश और जम्मू कश्मीर में दस्तक नहीं दी है. मौसम विभाग के 36 में से 28 उपमंडलों में बारिश ‘‘कम’’ दर्ज की गई है जबकि दो उपमंडलों में बारिश को ‘‘अत्यधिक कमी’’ की श्रेणी में रखा गया है. यह भी पढ़ें- दिल्ली में प्रचंड गर्मी का सितम जारी, डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने बढ़ाई स्कूलों की छुट्टियां

केवल पांच उपमंडलों- कोंकण एवं गोवा, जम्मू और कश्मीर, उत्तरी आंतरिक कर्नाटक, पूर्वी राजस्थान और गुजरात में सामान्य वर्षा दर्ज की गई है.