Australia vs India 1st Test 2024 Day 1 Lunch Break: लंच ब्रेक तक भारत का स्कोर 4 विकेट के नुकसान पर 51 रन, ऑस्ट्रेलिया ने बनाई मैच पर मजबूत पकड़

ऑस्ट्रेलिया राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला टेस्ट आज यानी 22 नवंबर को पर्थ के पर्थ स्टेडियम में खेला जा रहा है. इस मैच में टीम इंडिया के कप्तान जसप्रीत बुमराह ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया.

Close
Search

Australia vs India 1st Test 2024 Day 1 Lunch Break: लंच ब्रेक तक भारत का स्कोर 4 विकेट के नुकसान पर 51 रन, ऑस्ट्रेलिया ने बनाई मैच पर मजबूत पकड़

ऑस्ट्रेलिया राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला टेस्ट आज यानी 22 नवंबर को पर्थ के पर्थ स्टेडियम में खेला जा रहा है. इस मैच में टीम इंडिया के कप्तान जसप्रीत बुमराह ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया.

क्रिकेट Sumit Singh|
Australia vs India 1st Test 2024 Day 1 Lunch Break: लंच ब्रेक तक भारत का स्कोर 4 विकेट के नुकसान पर 51 रन, ऑस्ट्रेलिया ने बनाई मैच पर मजबूत पकड़
Rishabh Pant (Photo: BCCI)

Australia National Cricket Team vs Indian National Cricket Team 1st Test 2024 Day 1 Lunch Break: ऑस्ट्रेलिया राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला टेस्ट आज यानी 22 नवंबर को पर्थ के पर्थ स्टेडियम में खेला जा रहा है. इस मैच में टीम इंडिया के कप्तान जसप्रीत बुमराह ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. इस बीच लंच ब्रेक तक पहली पारी में टीम इंडिया का स्कोर 25 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 51 रन है. भारत की ओर से फिलहाल ऋषभ पंत 24 गेंदों में 10 रन और ध्रुव जुरेल 10 गेंदों में 4 रन बनाकर नाबाद है. यह भी पढें: West Indies vs Bangladesh 1st Test 2024 Day 1 Live Streaming: आज वेस्टइंडीज और बांग्लादेश के बीच खेला जाएगा पहला टेस्ट, यहां जानें भारत में कब, कहां और कैसे उठाए लाइव मुकाबला का लुफ्त

वहीं केएल राहुल 74 गेंद में 26 रन, विराट कोहली 12 गेंद में 5 रन बनाकर आउट हो चुके हैं. जबकि यशस्वी जयसवाल और देवदत्त पडिक्कल बिना खाता खोले आउट हो गए. वहीं ऑस्ट्रेलिया की ओर से जोश हेजलवुड और मिचेल स्टार्क 8 ओवर में 10-10 रन देकर 2 विकेट चटकाए हैं.

लंच ब्रेक तक भारत का स्कोर 4 विकेट के नुकसान पर 51 रन, ऑस्ट्रेलिया ने बनाई मजबूत पकड़ 

बता दे की भारत की ओर से हर्षित राणा और नितीश कुमार रेड्डी अपना डेब्यू कर रहे हैं. जबकि भारत की प्लेइंग 11 में देवदत्त पडिक्कल की भी एंट्री हुई. इसके अलावा रोहित शर्मा की जगह केएल राहुल ने ओपन किया। इसके साथ ही बीसीसीआई ने यह बताया कि शुभमन गिल को वाका में मैच सिमुलेशन के दूसरे दिन के दौरान बाएं अंगूठे में चोट लग गई. जिसके कारण वह बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पहले टेस्ट के लिए चयन पर विचार नहीं किया गया. फिलहाल बीसीसीआई मेडिकल टीम दैनिक आधार पर उनकी प्रगति की निगरानी कर रही है.

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बनाने के लिए दोनों टीमों के लिए यह टेस्ट सीरीज काफी अहम है. टीम इंडिया को डब्ल्यूटीसी फाइनल में तीसरी बार जगह बनाने के लिए ऑस्ट्रेलिया को 4-0 से हराना होगा, जो की इतना आसान नहीं होगा. हालांकि अगर भारत को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी जीतने की उम्मीद है, तो भारतीय बल्लेबाज और गेंदबाज दोनों को अच्छा प्रदर्शन करना होगा. पिछली बार जब टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया का दौरा किया था, तो उन्होंने गाबा में शानदार जीत हासिल की थी. ऋषभ पंत भारत के स्टार बल्लेबाज बनकर उभरे थे.

शहर पेट्रोल डीज़ल
New Delhi 96.72 89.62
Kolkata 106.03 92.76
Mumbai 106.31 94.27
Chennai 102.74 94.33
View all
Currency Price Change
Google News Telegram Bot
Close
Latestly whatsapp channel