दिल्ली में प्रचंड गर्मी का सितम जारी, डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने बढ़ाई स्कूलों की छुट्टियां
गर्मी से लोग परेशान (Photo Credits : IANS)

दिल्ली (Delhi) सरकार ने राष्ट्रीय राजधानी में प्रचंड गर्मी की स्थिति को देखते हुए शहर के विद्यालयों (Schools) में आठवीं कक्षा तक के छात्रों के लिए गर्मी की छुट्टी (Summer Vacation) की अवधि एक सप्ताह बढ़ाने का रविवार को फैसला किया. आठवीं कक्षा तक के विद्यालय आठ जुलाई को खुलेंगे जबकि उससे ऊपर की कक्षाएं सोमवार को निर्धारित समयानुसार से ही खुल जाएंगे. उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) ने कहा, ‘दिल्ली में गर्मी को देखते हुए, कक्षा आठवीं तक के छात्रों के लिए गर्मी की छुट्टी आठ जुलाई तक बढ़ाई जा रही है. अन्य कक्षाओं के लिए स्कूल पहले से तय अनुसार कार्यक्रम के हिसाब से ही खुलेंगे.’’

सिसोदिया, जो शिक्षा मंत्री भी हैं, ने स्पष्ट किया कि यह आदेश सरकारी और निजी दोनों स्कूलों के लिए लागू होगा. बता दें कि राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में शनिवार सुबह गर्मी काफी बढ़ गई और न्यूनतम तापमान सामान्य से दो डिग्री अधिक 30 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, सुबह साढ़े आठ बजे हवा में आर्द्रता का स्तर 43 प्रतिशत रहा. यह भी पढ़ें- मौसम विभाग ने जाहिर की संभावना, दिल्ली में जल्द हो सकती है बारिश, लोगों को गर्मी से मिलेगी निजात

बता दें कि मनसून में देरी के कारण दिल्ली और एनसीआर में अभी तक बारिश नहीं हुई है. मौसम विभाग का अनुमान है कि जुलाई के पहले सप्ताह में बारिश हो सकती है.

भाषा इनपुट