पटना, बिहार: बिहार के बिहटा में आज एक भीषण सड़क हादसा सामने आया है. जिसमें स्कूल के बच्चों को ले जा रहे एक ऑटो को तेज रफ़्तार ट्रक ने टक्कर मार दी. इस घटना में 4 बच्चों की दर्दनाक मौत हो गई. तो वही 6 से ज्यादा बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए है.
एक्सीडेंट के बाद ऑटो पूरी तरह से चकनाचूर हो गया. एक्सीडेंट के बाद सभी मृतक बच्चों के शव सड़क पर पड़े हुए थे. घटना के बाद गुस्साएं लोगों ने विरोध करते हुए ट्रक को आग लगा दी और सड़क पर जमकर हंगामा किया.बताया जा रहा है की स्कूल से छुट्टी होने के बाद बच्चे बिहटा से ऑटो से कन्हौली की तरफ जा रहे थे. ये भी पढ़े:Bihar Road Accident: कैमूर में ट्रक से टकराई बस, तीन की मौत 11 घायल, पिंडदान कर लौट रहे थे सभी
बिहार के बिहटा में 4 बच्चों की एक्सीडेंट में मौत
#Bihar #पटना : बिहटा में स्कूली बच्चों से भरी एक ऑटो और ट्रक की आमने-सामने की टक्कर में 04 बच्चों की मौत हो गई, जबकि 06 से ज्यादा बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए।
➡️घटना के बाद गुस्साए लोगों ने सड़क जामकर हंगामा किया और ट्रक में आग लगा दी।
Report : Ashish Ranjan@PatnaPolice24x7 pic.twitter.com/hsBy01Atb0
— आकाशवाणी समाचार, पटना (@airnews_patna) November 22, 2024
इसी दौरान सामने से आ रहे है तेज रफ़्तार ट्रक ने ऑटो को टक्कर मार दी. चारों बच्चों की मौत मौके पर ही हो गई. इस हादसे में ऑटो चालक भी बुरी तरह से घायल हुआ है. ऑटो में 12 बच्चे सवार थे. इस घटना के बाद लोगों ने पुलिस के खिलाफ नारे भी लगाएं. इस हादसे में चार परिवारों की जिंदगी तबाह हो गई है. मृतक बच्चों के परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है.