Bihar Road Accident: कैमूर में ट्रक से टकराई बस, तीन की मौत 11 घायल, पिंडदान कर लौट रहे थे सभी
Road Accident (img: File photo)

कैमूर, 29 सितंबर : बिहार से यूपी की तरफ जा रही एक बस रविवार को खड़ी ट्रक से टकरा गई. हादसे में तीन लोगों की मौके पर मौत हो गई और 11 लोग घायल हो गए. यह हादसा कैमूर जिले के मोहनिया थाना क्षेत्र के बरहूली गांव के पास हुआ. बस सवार गया में पिंडदान कर लौट रहे थे.

जानकारी के अनुसार, बस चालक को झपकी लग गई, जिसके कारण यह दुर्घटना हुई. मृतकों में बस का खलासी, एक पंडा (पुजारी) और एक यात्री शामिल हैं. सभी मृतक यूपी के बाराबंकी जिले के रहने वाले थे, जो गया में पिंडदान कर लौट रहे थे. पिंडदान के बाद बस में सवार सभी लोग जगन्नाथ पुरी दर्शन कर विंध्याचल मंदिर की ओर रवाना हुए थे. यह भी पढ़ें : MP Bus Accident: मध्य प्रदेश में बस और ट्रक की टक्कर, 6 की मौत और 20 लोग घायल

सभी घायलों को इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल मोहनिया में भर्ती कराया गया. हादसे में कुछ लोगों को मामूली चोट आई है, जबकि तीन लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है. एनएचएआई की मेडिकल टीम के सदस्य देवेंद्र कुमार पाठक ने बताया कि घटना की वजह चालक की नींद लगना प्रतीत हो रहा है. मौके पर तीन लोगों की मौत हो गई और 11 लोगों को एंबुलेंस से अनुमंडल अस्पताल मोहनिया पहुंचाया गया.

मोहनिया थाना के एएसआई शिवजी सिंह ने भी पुष्टि की कि खड़ी ट्रक में यात्री बस की टक्कर हुई, जिससे यह दुर्घटना घटी. उन्होंने बताया कि सभी घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचा दिया गया है. घटना सुबह 5 बजे से पहले की है, बस में करीब 35 लोग सवार थे. मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. घायल माताफेर तिवारी और राजरानी पाल ने बताया कि हम लोग गया से पिंडदान कर वापस लौट रहे थे, तभी हमारी बस ट्रक से टकरा गई. तीन लोगों की मौके पर मौत हो गई और कई लोग घायल हो गए.