मुंबई. कोरोना वायरस (Coronavirus) महामारी से जूझ रही मुंबई की मुश्किलें कम होती नहीं दिखाई पड़ रही है. क्षेत्रीय मौसम विभाग (Regional Meteorological Centre) ने मायानगरी मुंबई-ठाणे में अगले सप्ताह यानि 3 जून के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. इसके साथ ही पालघर के लिए मौसम विभाग ने रेड अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के अनुसार 3 जून को मुंबई और ठाणे में भारी बारिश का अनुमान है. इसके साथ ही पालघर में बहुत अधिक बारिश हो सकती है. ये रहा पीडीएफ जो क्षेत्रीय मौसम विभाग ने बारिश को लेकर भविष्यवाणी की है-
आईएमडी के अनुसार रायगढ़ में भी भारी बारिश का अनुमान जताया गया है. इसके साथ ही गुरूवार यानि चार जून के दिन भी पालघर को लेकर रेड अलर्ट जारी किया गया है. वहीं इसी दिन मुंबई-ठाणे में भारी बारिश हो सकती है. दूसरी तरफ मानसून अब तक केरल नहीं पहुंचा है. भारतीय मौसम विभाग ने रविवार को कहा कि केरल में मानसून 1 जून को पहुंचने वाला है. यह भी पढ़ें-Monsoon 2020: मौसम विभाग ने कहा- केरल नहीं पहुंचा मानसून, भारत में अब 1 जून को देगा दस्तक
वहीं रत्नागिरी, सिंधुदुर्ग को येलो में रखा गया है. जबकि धुले, नंदुरबाग, सोलापुर, औरंगाबाद, जालना, परभणी, बीड, हिंगोली, नांदेड, लातूर, उस्मानाबाद को ग्रीन में रखा गया है. ग्रीन का अर्थ है कोई अलर्ट नहीं. येलो का मतलब है अवगत रहना. ऑरेंज का अर्थ है अलर्ट रहना. रेड का अर्थ है एक्शन लेना क्योंकि यह एक वार्निंग है. मौसम विभाग ने बारिश की संभावना को लेकर भविष्यवाणी की है. जिसके चलते 26-50 प्रतिशत बारिश की संभावना है.