नई दिल्ली: भारतीय मौसम विभाग (India Meteorological Department) ने रविवार को फिर दावा किया कि मानसून (Monsoon) अभी तक केरल (Kerala) नहीं पहुंचा है. मौसम विभाग के महानिदेशक मृत्युंजय मोहपात्रा (Mrityunjay Mohapatra) ने कहा कि हम लगातार इसकी निगरानी कर रहे हैं. हम हमारे पहले के अनुमान के साथ है कि मानसून के लिए 1 जून को परिस्थितियां अनुकूल होंगी. मोहपात्रा ने कहा कि दक्षिणपूर्व अरब सागर और लक्षद्वीप में आज कम दबाव का क्षेत्र बन रहा है. हमें उम्मीद है कि कल यह और गहराया जाएगा और इसके एक दिन बाद यह साइक्लोन में बदल जाएगा. यह उत्तर की ओर बढ़ेगा और गुजरात के करीब पहुंचेगा. इसके बाद, 3 जून को महाराष्ट्र तट पर पहुंचेगा.
बता दें कि इससे पहले, निजी मौसम एजेंसी स्काईमेट ने शनिवार को दावा किया था कि दक्षिण-पश्चिमी मानसून ने केरल में दस्तक दे दी है. हालांकि भारतीय मौसम विभाग ने इसे खारिज करते हुए कहा कि अभी परिस्थितियां इसके ऐलान की नहीं हैं. मानसून के एक जून को आने का अनुमान है. यह भी पढ़ें- दिल्ली-NCR में झमाझम बारिश से तापमान में गिरावट, राजधानी के कुछ हिस्सों में हुआ जलभराव.
IMD ने कहा हम लगातार निगरानी में-
Monsoon has not reached Kerala coast yet. We are regularly monitoring it. We are going ahead with our earlier forecast that conditions will be favourable for monsoon, 1st June onward: Mrityunjay Mohapatra, IMD, Delhi pic.twitter.com/g3cnlhkSxg
— ANI (@ANI) May 31, 2020
आईएमडी ने कहा कि अरब सागर पर एक कम दबाव के क्षेत्र के प्रभाव के तहत, केरल में मानसून की शुरुआत के लिए 1 जून से स्थितियां अनुकूल हो जाएंगी. केरल में मानसून की आगमन की तारीख हर साल 1 जून और महाराष्ट्र में 10 जून के आसपास होती है.
आईएमडी में चक्रवातों की प्रभारी सुनीता देवी (Sunitha Devi) ने कहा, दक्षिण-पूर्व और इससे सटे मध्य पूर्व अरब सागर और लक्षद्वीप क्षेत्र में एक कम दबाव का क्षेत्र बना है. अगले 24 घंटों के दौरान और तीव्र होकर डिप्रेशन में बदलेगा और उसके बाद और तीव्र हो सकता है. इसके उत्तर की ओर बढ़ने और 3 जून तक उत्तर महाराष्ट्र और गुजरात तटों के पास पहुंचने की आशंका है.