Monsoon 2020: मौसम विभाग ने कहा- केरल नहीं पहुंचा मानसून, भारत में अब 1 जून को देगा दस्तक
मानसून 2020 (Photo Credits: PTI)

नई दिल्ली: भारतीय मौसम विभाग (India Meteorological Department) ने रविवार को फिर दावा किया कि मानसून (Monsoon) अभी तक केरल (Kerala) नहीं पहुंचा है. मौसम विभाग के महानिदेशक मृत्युंजय मोहपात्रा (Mrityunjay Mohapatra) ने कहा कि हम लगातार इसकी निगरानी कर रहे हैं. हम हमारे पहले के अनुमान के साथ है कि मानसून के लिए 1 जून को परिस्थितियां अनुकूल होंगी. मोहपात्रा ने कहा कि दक्षिणपूर्व अरब सागर और लक्षद्वीप में आज कम दबाव का क्षेत्र बन रहा है. हमें उम्मीद है कि कल यह और गहराया जाएगा और इसके एक दिन बाद यह साइक्लोन में बदल जाएगा. यह उत्तर की ओर बढ़ेगा और गुजरात के करीब पहुंचेगा. इसके बाद, 3 जून को महाराष्ट्र तट पर पहुंचेगा.

बता दें कि इससे पहले, निजी मौसम एजेंसी स्काईमेट ने शनिवार को दावा किया था कि दक्षिण-पश्चिमी मानसून ने केरल में दस्तक दे दी है. हालांकि भारतीय मौसम विभाग ने इसे खारिज करते हुए कहा कि अभी परिस्थितियां इसके ऐलान की नहीं हैं. मानसून के एक जून को आने का अनुमान है. यह भी पढ़ें- दिल्ली-NCR में झमाझम बारिश से तापमान में गिरावट, राजधानी के कुछ हिस्सों में हुआ जलभराव. 

IMD ने कहा हम लगातार निगरानी में-

आईएमडी ने कहा कि अरब सागर पर एक कम दबाव के क्षेत्र के प्रभाव के तहत, केरल में मानसून की शुरुआत के लिए 1 जून से स्थितियां अनुकूल हो जाएंगी. केरल में मानसून की आगमन की तारीख हर साल 1 जून और महाराष्ट्र में 10 जून के आसपास होती है.

आईएमडी में चक्रवातों की प्रभारी सुनीता देवी (Sunitha Devi) ने कहा, दक्षिण-पूर्व और इससे सटे मध्य पूर्व अरब सागर और लक्षद्वीप क्षेत्र में एक कम दबाव का क्षेत्र बना है. अगले 24 घंटों के दौरान और तीव्र होकर डिप्रेशन में बदलेगा और उसके बाद और तीव्र हो सकता है. इसके उत्तर की ओर बढ़ने और 3 जून तक उत्तर महाराष्ट्र और गुजरात तटों के पास पहुंचने की आशंका है.