Panchkula Shocker: जन्मदिन की पार्टी मना रहे थे, तभी होने लगी अंधाधुंध फायरिंग; हरियाणा के पंचकूला में तीन लोगों की हत्या
Credit -Pixabay

Panchkula Shocker: हरियाणा के पंचकूला में बर्थडे पार्टी के दौरान फायरिंग का मामला सामने आया है. जानकारी के अनुसार, तीन लोग मौरनी-थापली रोड स्थित एक रिज़ॉर्ट में जन्मदिन की पार्टी मनाकर बाहर निकल रहे थे, इसी दौरान अज्ञात हमलावरों ने उनकी गाड़ी पर हमला बोल दिया. इस अंधाधुंध फायरिंग में एक महिला समेत 3 लोगों की मौत हो गई. पिंजौर के SHO सोमबीर ने बताया कि मृतकों की पहचान विक्की और विपिन के रूप में हुई है, जो दिल्ली के रहने वाले हैं.

पंचकुला के असिस्टेंट कमिश्नर ऑफ पुलिस (क्राइम), अरविंद कंबोज ने बताया कि विक्की के खिलाफ कुछ आपराधिक मामले भी थे और उसकी उम्र करीब 30 साल थी. पुलिस अब सीसीटीवी फुटेज और अन्य सुरागों की जांच कर रही है.

ये भी पढें: Panchkula Wall Collapse: हरियाणा के पंचकूला में बड़ा हादसा, ईंट भट्ठे की दीवार गिरने से 3 मासूम बच्चों की मौत

हरियाणा के पंचकूला में तीन लोगों की हत्या

हत्या का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हो सका है, हालांकि पुलिस ने पुराने दुश्मनी को खारिज नहीं किया है. फिलहाल, पुलिस मामले की गहरी जांच कर रही है और जल्द ही आरोपियों को पकड़ने का प्रयास जारी है.