Panchkula Wall Collapse: हरियाणा के पंचकूला में भारी बारिश ने कहर बरपाया है. यहां रायपुर रानी क्षेत्र के जसपुर गांव में एक मकान की दीवार गिरने से 3 मासूम बच्चों की मौत हो गई और एक बच्चा घायल हो गया. यह घटना कमला ईंट भट्ठे की बताई जा रही है. जानकारी के अनुसार, भारी बारिश के कारण जसपुर गांव में दीवार गिर गई. हादसे के बाद बच्चों के शवों को पंचकूला के सिविल अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. मृतकों की पहचान राफिया (6), मोहम्मद साद (5), जीशान (2) के रूप में हुई है. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और बच्चों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि बुधवार सुबह करीब 11 बजे मजदूरों का परिवार ईंट बनाने का काम कर रहा था. इसी दौरान अचानक दीवार गिर गई और वहां खेल रहे 4 बच्चे इसकी चपेट में आ गए.
ये भी पढें: Haryana Shocker: हरियाणा में पीट-पीट कर युवक की हत्या ‘क्रूरता की पराकाष्ठा- मौलाना मदनी
मृतक बच्चों के पिता नवाब ने बताया कि बच्चे दीवार के पास खेल रहे थे. तभी अचानक भरभराकर दीवार गिर गई. इसके बाद हमने आनन-फानन में बच्चों को बाहर निकाला और अस्पताल पहुंचाया. मरने वाले बच्चों में 3 मेरे हैं और एक दूसरे परिवार का है. इस दुखद घटना ने भट्ठा उद्योग में काम करने वाले मजदूरों की सुरक्षा और उनके बच्चों की देखभाल को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं. फिलहाल, पुलिस बच्चों के परिजनों और ईंट भट्ठा मालिक से पूछताछ कर रही है.