गणतंत्र दिवस को देखते हुए जम्मू-कश्मीर में मोबाइल और इंटरनेट सेवाएं निलंबित
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credit- File Photo)

श्रीनगर:  गणतंत्र दिवस के मौके पर ऐहतियाती कदम उठाते हुए पूरे कश्मीर में मोबाइल इंटरनेट सेवाएं निलंबित कर दी गईं. हालांकि मोबाइल फोन सेवाएं सामान्य रूप से चालू रहीं. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि कश्मीर घाटी में गणतंत्र दिवस समारोह के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे और इसी क्रम में मोबाइल इंटरनेट सेवाओं को तड़के ही निलंबित कर दिया गया.

उन्होंने बताया कि ये सेवाएं ऐहतियाती कदम के तौर पर बंद की गई हैं. हालांकि मोबाइल फोन सेवाएं जो यहां समारोह के दौरान निलंबित रहती थीं, वह सामान्य रूप से चलती रहीं.

पुलिस ने बताया कि शनिवार को जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर शहर की बाहरी सीमा पर खुनमोह इलाके में सुरक्षा बलों के साथ हुई मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गए.

यह भी पढ़ें: जम्मू-कश्मीर: शोपियां एनकाउंटर में मारा गया IPS ऑफिसर का आतंकी भाई शमसुल हक

मोबाइल फोन एवं सेवाओं को बंद रखने के कदम 2005 से नियमित तौर पर उठाए गए हैं लेकिन कुछ मौकों पर अधिकारियों ने ये कदम नहीं भी उठाए हैं.