Pune Accident News: विधायक दिलीप मोहिते पाटिल के भतीजे ने कार से दो को कुचला, एक की हुई मौत, पुलिस ने मामला किया दर्ज
Credit -Latestly.Com

Pune Accident News: पुणे में एक कार चालक ने दो लोगों को कुचलने की घटना सामने आई है. इस घटना में एक की मौत हो गई है तो वही एक गंभीर रुप से जख्मी हो गया है. बताया जा रहा है की कार से कुचलनेवाला (Car Crushes ) राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के पुणे खेड के विधायक दिलीप मोहिते पाटील (Mayur Mohite Patil) का भतीजा है और उसका नाम मयूर मोहिते पाटील है.

हादसा शनिवार (22 जून) रात को पुणे-नासिक हाईवे के पास हुआ. हादसे के बाद घटनास्थल पर नागरिक एकत्रित हो गए थे. घटनास्थल पर काफी देर तक माहौल तनावपूर्ण रहा. इसी बीच पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया. ये भी पढ़े :Chatrapati Sambhaji Nagar: दो गुटों में जबरदस्त मारपीट, संभाजीनगर की घटना में 4 लोग जख्मी-Video

इस बीच, पुणे पुलिस ने घटना पर संज्ञान लिया है और शनिवार देर रात तक मामला दर्ज करने का काम चल रहा था. कार चालक का नाम मयूर मोहिते है. जो विधायक का भतीजा है. हादसे में मरने वाले युवक का नाम ओम भालेराव (उम्र-19) है. वह बाइक चला रहा था. लड़के की बाइक को मयूर की कार ने टक्कर मार दी थी.

इस हादसे में बाइकसवार हवा में उड़ा

जानकारी के मुताबिक़ मयूर मोहिते पुणे-नासिक हाईवे से पुणे की ओर आ रहा था. बताया जा रहा है कि मयूर अपनी गाड़ी विपरीत दिशा में तेजी से चला रहा था. जिसके कारण सामने से आ रहे बाइक सवार को उसने टक्कर मार दी. टक्कर इतनी भीषण थी कि दोपहिया वाहन चालक ओम भालेराव बाइक से सीधे हवा में उछलकर किनारे जा गिरा.

उसके सिर और सीने पर गंभीर चोटें आईं. जिसके कारण उसकी मौके पर ही मौत हो गई. एक अन्य युवक भी गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है.

हादसे के बाद आरोपी कार में ही बैठा रहा

स्थानीय लोगों के मुताबिक, हादसे के बाद मयूर कार में ही बैठा था. वह नीचे नहीं उतरा और नाही हादसे में घायल हुए लोगों की उसने कोई मदद की. हादसे की आवाज सुनकर स्थानीय नागरिक मौके पर पहुंचे. उन्होंने घटना की जानकारी पुलिस को दी. मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस ने मौके पर पहुंचकर राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया है.

देर रात तक मंजर पुलिस स्टेशन में ही केस दर्ज करने का काम शुरू था. उधर, हादसे में मारे गए युवक के परिजन स्टेशन के बाहर जमा हो गए थे. जमा हुए लोग काफी आक्रामक थे. पुलिस ने सभी से शांत रहने की अपील की. देखने में आया है की ,' पुणे में हाल ही में बहुत कम समय में एक के बाद एक दुर्घटनाएं सामने आई है. जिसमें पोर्शे कार के कुचले जाने और पिंपरी चिंचवड़ में हुए हादसे की घटना ने देश और राज्य में खलबली मचाई थी.