Pune Road Accident: बाइक से फिसलकर दो युवक ट्रेलर के नीचे गिरे, कुचलकर हुई एक की मौत, पुणे के चाकण तलेगांव हाईवे पर दर्दनाक हादसा;VIDEO
(Photo Credits ANI)

पुणे, महाराष्ट्र: महाराष्ट्र के पुणे जिले से एक भीषण सड़क हादसा सामने आया है. जहांपर चाकण तलेगांव रोड पर एक बाइक अचानक से स्लिप हो गई और बाइक पर बैठे दो युवक ट्रेलर के पहिए के नीचे कुचल गए. इस हादसे में एक की दर्दनाक मौत हो गई. ये हादसा जिसने भी देखा, उसके रोंगटे खड़े हो गए. बताया जा रहा है दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हुआ है.यह हादसा खालुंब्रे गांव के हुंडई चौक के पास सुबह करीब 6:30 बजे हुआ. सोशल मीडिया पर वायरल हुए सीसीटीवी फुटेज में देखा जा सकता है कि तेज रफ्तार ट्रेलर के सामने अचानक बाइक असंतुलित होकर गिर गई. पीछे बैठा युवक सीधे ट्रेलर के पहियों के नीचे आ गया और उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई.

इस एक्सीडेंट का वीडियो सोशल मीडिया के इंस्टाग्राम पर SaamTvNews नाम के हैंडल से शेयर किया गया है. ये भी पढ़े:Pune Road Accident: पुणे के गंगाधाम चौक में ट्रक ने दो लोगों को मारी टक्कर, महिला की कुचलकर हुई मौत, एक की हालत गंभीर, एक्सीडेंट का भयावह वीडियो आया सामने (Watch Video)

पुणे जिले में एक्सीडेंट (विचलित करने वाला वीडियो)

 

View this post on Instagram

 

A post shared by SaamTvNews (@saamtvnews)

मौके पर हुई युवक की मौत

हादसे में जान गंवाने वाले व्यक्ति की पहचान गजानन बाबुराव बोलकेकर के रूप में हुई है, जो पेशे से मजदूर थे और अपने साथी के साथ रोज़ की तरह काम पर जा रहे थे. हादसा इतना भयानक था कि मृतक के शरीर के टुकड़े-टुकड़े हो गए. बाइक चला रहा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया और उसे नजदीकी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है.

सड़क पर गड्ढों को बताया हादसे की वजह

स्थानीय लोगों ने घटना पर गहरी नाराजगी जताई है और बताया कि चाकण-तलेगांव रोड पर जगह-जगह गहरे गड्ढे हैं, जिनकी वजह से वाहन चालक अक्सर अपना संतुलन खो बैठते हैं. लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि इस मार्ग की तत्काल मरम्मत की जाए ताकि भविष्य में ऐसे हादसे रोके जा सकें.हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया. पुलिस ने घटना की पंचनामा कर केस दर्ज किया है और जांच जारी है.