श्रीनगर: श्रीनगर में रविवार को शून्य से 1.4 डिग्री सेल्सियस नीचे तापमान दर्ज किया गया, जो इस मौसम की सबसे सर्द रात दर्ज की गई. स्थानीय मौसम विभाग कार्यालय के एक अधिकारी ने कहा कि आसमान साफ होने के कारण तापमान इतना नीचे गया. वहीं जम्मू और कश्मीर (Jammu and Kashmir) में पहलगाम (Pahalgam) सबसे ठंड स्थान रहा, जहां तापमान शून्य से 2.8 नीचे दर्ज किया गया. अधिकारी ने कहा, "आगामी 14 नवंबर तक रात के दौरान आसमान साफ रहने के कारण हमें उम्मीद है कि आने वाले दिनों में न्यूनतम तापमान में और गिरावट आएगी."
जम्मू (Jammu) शहर में न्यूनतम तापमान 12.2 था, जबकि माता वैष्णो देवी के कटरा (Katra) बेस कैंप शहर में न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस था. जम्मू डिविजन के बनिहाल (Banihal), बटोटे (Batote) और बदरवाह (Badarwaah) शहरों में न्यूनतम तापमान क्रमश: 3.4, 6.8 और 3.4 दर्ज किया गया.
यह भी पढ़े: दिल्ली में बुधवार की सुबह न्यूनतम तापमान 10.6 डिग्री सेल्सियस रहा.
केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख (Ladakh) के लेह शहर में रविवार को शून्य से 10.6 नीचे और कारगिल (Kargil) में शून्य से 4.2 नीचे न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया.