Video: जबलपुर के पाटन टोल नाके के पास हिरण नदी के ब्रिज से एक नाबालिग ने छलांग लगा दी और देखते ही देखते लड़का पानी में बहने लगा. इस घटना के बाद एसडीआरएफ की टीम ने लड़के को काफी खोजा, लेकिन उसका पता नहीं चल सका.
सोशल मीडिया पर ये वीडियो अब वायरल हो रहा है. रविवार को लड़के ने ब्रिज से छलांग लगाई थी, रविवार और उसके बाद सोमवार को भी उसको गोताखोरों की मदद से खोजा गया.पुलिस की जानकारी के मुताबिक़ वार्ड क्रमांक तीन के निवासी संतोष चौधरी का 17 साल का बेटा विरेन्द्र चौधरी रविवार दोपहर को घर से निकलकर हिरण नदी के छीपाघाट के ब्रिज पर पहुंचा और देखते ही देखते उसने नदी में छलांग लगा दी. ये भी पढ़े:Shivpuri News: एमपी के शिवपुरी में सिंध नदी के बीच फंसे 8 लोगों को बचाया गया, सामने आया रेस्क्यू ऑपरेशन का VIDEO
लड़के ने नदी में लगाई छलांग
VIDEO | Youth Slipped And Drowned In The Hiran River In Jabalpur; Rescue Efforts Are Underway#Jabalpur #MadhyaPradesh pic.twitter.com/aY8xutNbej
— Free Press Madhya Pradesh (@FreePressMP) September 30, 2024
उसको देखकर मछली पकड़ रहे कुछ युवकों ने उसे बचाने की कोशिश की, लेकिन वो नदी के तेज बहाव में बह गया था. जानकारी के मुताबिक़ वो सब्जी बेचता था. इस घटना के बाद परिवार के लोग सदमे में है. फिलहाल उसका कोई पता नहीं चल सका है.