मुंबई, महाराष्ट्र: मुंबई के विक्रोली स्टेशन इलाके में एक चौंकाने वाली घटना घटी है, जहां एक नाबालिग कपल ने एक्सप्रेस ट्रेन के सामने कूदकर सुसाइड कर लिया. प्रारंभिक जानकारी में सामने आया है कि दोनों ने यह कदम इसलिए उठाया क्योंकि उनके परिवार वालों ने दोनों की शादी का विरोध किया था. जिसके कारण दोनों ऐसा खौफनाक कदम उठाया. बताया जा रहा है कि लड़के की उम्र 19 साल और लड़की की उम्र 15 साल है.
यह चौंकाने वाली घटना रविवार को विक्रोली स्टेशन के पास हुई. इस घटना के बाद दोनों के परिवार में शोक फ़ैल गया है और दोनों ही परिवार सदमें में है. इस घटना के बाद कुछ देर के लिए रेलवे स्टेशन पर भी अफरा तफरी का माहौल रहा और परिसर में हड़कंप मचा रहा. पुलिस को घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस, रेलवे पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को हॉस्पिटल भिजवाया.ये भी पढ़े:Mumbai Local Train Suicide: बाप -बेटे ने की लोकल ट्रेन के सामने कूदकर ख़ुदकुशी, मुंबई के भाईंदर रेलवे स्टेशन की घटना-Video
दोनों नाबालिग थे
15 साल की लड़की और 19 साल का लड़का, दोनों एक दुसरे से प्यार करते थे. दोनों को शादी करनी थी. लेकिन इनके परिजनों ने शादी से इनकार आकर दिया. बताया जा रहा है कि लड़की नाबालिग होने की वजह से परिजनों ने इनकार किया था. विरोध करने के कारण दोनों ने सुसाइड करने का कदम उठाया.
दोनों ने दी ट्रेन के सामने कूदकर जान
दोनों नाबालिग होने की वजह से और शादी के इनकार के बाद विक्रोली रेलवे स्टेशन पर पहुंचकर दोनों ने एक्सप्रेस ट्रेन के आगे कूदकर जान दे दी. इस आत्महत्या के बाद पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है.
आत्महत्या रोकथाम के लिए और मानसिक स्वास्थ्य हेल्पलाइन नंबर पर मदद के लिए कॉल करें:
Tele Manas (Ministry of Health) – 14416 or 1800 891 4416; NIMHANS – + 91 80 26995000 /5100 /5200 /5300 /5400; Peak Mind – 080-456 87786; Vandrevala Foundation – 9999 666 555; Arpita Suicide Prevention Helpline – 080-23655557; iCALL – 022-25521111 and 9152987821; COOJ Mental Health Foundation (COOJ) – 0832-2252525.













QuickLY