Video: महाराष्ट्र राज्य के ग्रामीण विकास मंत्री गिरीश महाजन को उस समय भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा,जब ख़राब सड़कों को लेकर वे अपने ही विधानसभा क्षेत्र के मतदाताओं के सवालों का जवाब नहीं दे पाएं और बाइक से निकलकर चले गए. दरअसल महाजन जलगांव के जामनेर तहसील के लिहा तांडा गांव में कार्यक्रम में गए हुए थे.
इस गांव की सड़कों की हालत काफी खराब थी, लोगों को चलने के लिए भी सड़क नहीं है, पूरी सड़क कीचड़ से भरी हुई है. इस दौरान गांव के युवा एकत्रित हुए और उन्होंने महाजन से सवाल पूछने शुरू किए, लेकिन महाजन ने किसी भी सवाल को कोई जवाब न देते हुए सीधे बाइक पर बैठकर वहां से निकल गए. ये भी पढ़े :Badlapur Protests: महाराष्ट्र के मंत्री ने प्रदर्शनकारियों पर पुलिस कार्रवाई को सही ठहराया, विपक्ष के नेता ने निशाना साधा
मंत्री गिरीश महाजन बिना जवाब दिए है चल दिए
A video of Maharashtra’s Rural Development Minister, Girish Mahajan, is going viral on social media, showing the dire condition of roads in his Jamner constituency. In the video, local youths are seen questioning the minister about the poorly maintained, muddy roads. (1/2) pic.twitter.com/5lhbkFws5v
— Aditya Samarth (@aaditya_samarth) September 14, 2024
सोशल मीडिया पर ये वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. वीडियो में आप देख सकते है की सड़क के नाम पर कुछ नहीं है, मिट्टी की सड़क है और पूरी कीचड़ से भरी हुई है. इस दौरान महाजन किसी दुसरे के बाइक पर बैठकर ही कीचड़ ने निकल जाते है. सड़क के सवाल का जवाब न देते हुए निकल जाने पर गांव के लोगों ने नाराजगी व्यक्त की है.
यहां के युवाओं ने उनसे सवाल किया था की पिछले 30 वर्षों से हम आपको जीतवा रहे है, लेकिन इसके बावजूद गांव की सड़कों की हालत ऐसी क्यों है. ऐसे सवालों से परेशान महाजन किसी भी तरह का जवाब न देते हुए वहां से निकल गए. सोशल मीडिया पर ये वीडियो अब जमकर वायरल हो रहा है. इस वीडियो को ट्विटर एक्स पर @aaditya_samarth नाम के हैंडल से शेयर किया गया है.