![Badlapur Protests: महाराष्ट्र के मंत्री ने प्रदर्शनकारियों पर पुलिस कार्रवाई को सही ठहराया, विपक्ष के नेता ने निशाना साधा Badlapur Protests: महाराष्ट्र के मंत्री ने प्रदर्शनकारियों पर पुलिस कार्रवाई को सही ठहराया, विपक्ष के नेता ने निशाना साधा](https://hist1.latestly.com/wp-content/uploads/2024/08/Badalapur-Station-380x214.jpg)
मुंबई, 21 अगस्त : महाराष्ट्र सरकार के मंत्री गिरीश महाजन ने ठाणे जिले के बदलापुर में एक स्कूल में दो बच्चियों के साथ कथित यौन उत्पीड़न के खिलाफ बदलापुर स्टेशन पर घंटों तक पटरियों को अवरुद्ध करने वाले प्रदर्शनकारियों के खिलाफ मंगलवार को पुलिस की कार्रवाई को सही ठहराया.
प्रदर्शनकारियों के आंदोलन से प्रभावित मध्य रेलवे के इस हिस्से पर ट्रेन सेवाएं 10 घंटे से भी अधिक समय बाद बहाल हो सकीं. महाजन ने कहा कि राज्य सरकार ने प्रदर्शनकारियों की अधिकतर मांगें मान लीं लेकिन कथित दोषी को सार्वजनिक रूप से फांसी देने की उनकी मांग को मानना संभव नहीं है. यह भी पढ़ें : Badlapur Protests: बदलापुर में विरोध प्रदर्शन के चलते सेंट्रल रेलवे सेवाएं प्रभावित, अंबरनाथ के आगे नहीं चल रही ट्रेनें
विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष एवं शिवसेना (यूबीटी) के नेता अंबादास दानवे ने स्कूल में यौन उत्पीड़न की घटना को लेकर महायुति सरकार को आड़े हाथ लिया. उन्होंने घोषणा की कि उनकी पार्टी बुधवार से सत्तारूढ़ गठबंधन के खिलाफ पूरे राज्य में प्रदर्शन करेगी.