अनुच्छेद 370 पर बौखलाए पाकिस्तान की कार्रवाई पर MEA का जवाब, कहा- भारत की चिंताजनक तस्वीर पेश करने की उनकी चाल कभी सफल नहीं होगी
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: PTI)

विदेश मंत्रालय (MEA) ने गुरुवार को कहा कि हमने उन खबरों को देखा है जिनमें कहा गया है कि पाकिस्तान (Pakistan) ने भारत (India) के साथ द्विपक्षीय संबंधों को लेकर कुछ एकतरफा फैसला किया है. इसमें हमारे राजनयिक संबंधों (Bilateral Relations) के स्तर में कटौती करना शामिल है. विदेश मंत्रालय ने कहा कि इसमें कोई आश्चर्य नहीं है कि जम्मू और कश्मीर (Jammu and Kashmir) से जुड़े ऐसे घटनाक्रम को पाकिस्तान में नकारात्मक नजरिए से देखा जाता है और इन भावनाओं को सीमा पार से जारी आतंकवाद (Cross-Border Terrorism) को सही ठहराने के लिए किया जाता है.

विदेश मंत्रालय ने कहा कि अनुच्छेद 370 से जुड़ा हाल का घटनाक्रम पूरी तरह से भारत का आतंरिक मामला है. विदेश मंत्रालय ने अपने बयान में कहा कि भारत का संविधान हमेशा से सम्प्रभु मामला रहा है और आगे भी रहेगा. इस अधिकार क्षेत्र में हस्तक्षेप कर क्षेत्र की चिंताजनक तस्वीर पेश करने की चाल कभी सफल नहीं होगी. यह भी पढ़ें- कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने पीएम मोदी पर साधा निशाना, कहा- कश्मीर में आज हालात कंसंट्रेशन कैंप के समान हैं

विदेश मंत्रालय ने कहा कि भारत सरकार कल पाकिस्तान द्वारा घोषित कदमों की निंदा करती है और उस देश से इसकी समीक्षा करने को कहती है ताकि सामान्य राजनयिक चैनल को बनाए रखा जा सके.