सूरत: बचपन से ही हर किसी का सपना होता है कि वह डॉक्टर, इंजिनियर बने या फिर वकील हम आपको सूरत में रहने वाली आज एक ऐसी 28 वर्षीय महिला डॉक्टर के बारे में बताने जा रहे हैं. जिसका नाम हिना है उसके पिता का करोड़ों रुपये का बड़ा कारोबार है .उसके घर में दुनिया की हर सुख सुविधा है. यहां तक खुद हिना ने भी MBBS की पढाई में टॉप भी किया है और एक सरकारी अस्पताल में प्रक्टिस भी कर रही थीं. इसके बावजूद उन्होंने इस सांसारिक मोह माया को त्याग सूरत के आध्यात्मिक गुरु आचार्य विजय यशोवर्मा सुरेश्वरजी महाराज से दीक्षा लेकर साध्वी बन गई .
हिना के बारे में बताया जाता है कि वह बचपन से पढ़ने में काफी अच्छी थी. पढाई के साथ- साथ उसकी रुझान बचपन से ही अध्यात्मिक की तरह था. वह 18 साल की तभी तभी वह सन्यास लेने के बारे में उसने फैसला लिया था. लेकिन परिवार वालों के दबाव के कारण उसे अपना फैसला बदलना पड़ा. क्योंकि उसके पिता उसे डॉक्टर के रूप में देखना चाहते थे.
Dr. Heena RAJOHARAN Arpan | M.B.B.S Heena Jain Diksha at Surat: https://t.co/q0m0jnBnaf via @YouTube
— keyurchauhan (@jainmunibhagya) July 18, 2018
पिता का सपना पूरा करने के बाद उसने संस्कारिक मोह माया से सन्यास ले लिया. वह अब अपनी जिंदगी एक साध्वी के रूप में बिताएगी. वह अपना नाम हिना जैन से बदलकर साध्वी श्री विशारदमाला रख लिया है. गौरतलब हो कि गुजरात में इतनी कम उम्र में किसी का सन्यास लेना कोई नई बात नहीं है हिना से पहले अप्रैल 2018 में गुजरात के हीरा कारोबारी के बेटे भव्य शाह ने भी महज 12 साल की उम्र में सन्यास ले लिया था.