मणिपुर के 22 साल के इंजिनियर जोनल सौगैजम ने पकड़ी Facebook की ये चूक, मिलेगा अवार्ड
जोनल सौगैजम (Photo Credits: ANI)

इंफाल: दिग्गज सोशल मीडिया (Social Media) वेबसाइट फेसबुक (Facebook) की तकनीकी चूक पकड़ने वाले मणिपुर के 22 साल के इंजिनियर जोनल सौगैजम (Zonel Sougaijam) को सम्मानित किया जाएगा. सौगैजम ने व्हाट्सएप (Whatsapp) पर कॉल के दौरान एक बग का ना केवल पता लगाया बल्कि समय पर उसकी जानकारी फेसबुक को भी दी. इस वजह से युवक को फसबुक की ओर से 5000 डॉलर का इनाम दिया जाएगा.

न्यूज़ एजेंसी एएनआई से बातचीत के दौरान जोनल सौगैजम ने कहा कि उसे एक फोन कॉल के दौरान इस बग के बारे में पता चला. इसके बाद उसने इसकी जानकारी फेसबुक को दी. जिसके बाद फेसबुक ने 15 दिनों के अंदर सुधार लिया. इसके अलावा सौगैजम को ‘फेसबुक हॉल ऑफ फेम 2019’ में भी शामिल किया गया है.

यह बग यूजर की मंजूरी के बिना इसे वीडियो कॉल में अपग्रेड कर देता था. इससे फोन करने वाला व्यक्ति यह देख सकता है कि दूसरा व्यक्ति क्या कर रहा है जो उस व्यक्ति की प्राइवेसी का उल्लंघन है. यह भी पढ़े- फेसबुक दोबारा ला रहा है ये खास फीचर

फेसबुक ने युवक को एक ईमेल के जरिए कहा ‘‘इस मुद्दे की समीक्षा करने के बाद हमने आपको 5000 डॉलर देने का फैसला किया है.’’ दरअसल यह मामला मार्च का है जब इस बग का पता लगाने के बाद सौगैजम ने फेसबुक के बग बाउंटी प्रोग्राम को इसकी जानकारी दी थी. जो की कंपनी के प्राइवेसी के उल्लंघन के मामलों को निपटता है.