Delhi: कुत्ता घुमाने वाले IAS के बचाव में उतरी मेनका गांधी, ट्रांसफर पर बोलीं- ये क्या तरीका है, वह काबिल अधिकारी हैं
भाजपा सांसद मेनका गांधी (Photo Credit : Twitter)

बदायूं: पूर्व केंद्रीय मंत्री और भाजपा सांसद मेनका गांधी दिल्ली में स्टेडियम में कुत्ता घुमाने वाले आईएएस दंपति का बचाव करते नजर आई है. शनिवार को मेनका गांधी बदायूं पहुंचीं.  यहां उन्होंने कहा कि आईएएस खिरवाल दंपति का ट्रांसफर साजिश के तहत किया गया है. मैं खिरवाल दंपति को अच्छी तरह जानती हूं. उन लगे आरोप पूरी तरह झूठे हैं. Delhi: स्टेडियम में कुत्ता घुमाने वाले दिल्ली के मुख्य सचिव संजीव खिरवार का लद्दाख ट्रांसफर, IAS पत्नी पर भी कार्रवाई

इतना ही नहीं मेनका गांधी ने केंद्र सरकार की कार्रवाई पर सवाल उठाए और कहा कि ये कौन सा तरीका है कि किसी को भी उठाकर कहीं भी फेंक दिया. उन्होंने यह भी कहा कि लद्दाख और अरुणाचल प्रदेश में भी अच्छे अधिकारियों की जरूरत है.

मेनका गांधी ने कहा "वह बहुत ही काबिल, अच्छे और ईमानदार अधिकारी हैं. जब वह दिल्ली में सेक्रेटरी ऑफ इन्वायरमेंट थे तो  राजधानी को काफी फायदा हुआ था. वह लोगों की बात सुनते हैं और उन पर कार्रवाई भी करते हैं, इसीलिए उन पर जो कार्रवाई की गई है वह बिल्कुल गलत है.

आईएएस दंपति पर बोलते हुए मेनका ने कहा "अरुणाचल प्रदेश व लद्दाख ऐसी जगह नहीं है जो पनिशमेंट पोस्टिंग का मुद्दा बनाया जाएं. इन प्रदेशो में भी काबिल लोगों की जरूरत है. ये ऐसी जगह है जहां लोग खुश होकर जाते हैं.

हाल ही में खिलाड़ियों और कोच ने आईएएस संजीव खिरवार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा था कि दिल्ली के मुख्य सचिव खिरवाल को उनके कुत्ते के साथ टहलने के लिए एथलीट्स को शाम में स्टेडियम से बाहर निकलने के लिए कहा जाता है. इस कारण उनका अभ्यास बाधित होता है.

बता दें कि सीएम केजरीवाल ने सभी खेल सुविधाओं को निर्देशित किया है कि खिलाड़ियों के लिए रात 10 बजे तक खुला रहेगा. रिपोर्ट के अनुसार, कुछ एथलीटों और उनके माता-पिता ने आरोप लगाया कि उनके प्रशिक्षण के जल्दी खत्म होने का कारण यह है कि दिल्ली के प्रधान सचिव (राजस्व) संजीव खिरवार अपने कुत्ते को लगभग आधे घंटे तक वहीं टहलाते हैं. हालांकि, वरिष्ठ अधिकारियों ने आरोप को बिल्कुल गलत बताया.