Kharghar Road Rage: छोटी छोटी बातों को लेकर लोगों में मारपीट की घटनाएं हो रही है और कभी कभी ये मारपीट किसी की जान भी ले लेती है. ऐसी ही एक घटना नवी मुंबई के खारघर में सामने आई है.जहांपर पर एक दुपहियां वाहन चालक ने दुसरे वाहन को ओवरटेक किया. जिसके बाद हेलमेट से दुपहियां वाहन चालक के साथ मारपीट की गई. इस घटना में जिसके साथ मारपीट की गई, उसकी मौत हो गई है.
सोशल मीडिया पर ये वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. जिसमें देख सकते है की एक शख्स के साथ दो लोग मारपीट कर रहे है और उसके सिर पर हेलमेट से वार कर रहे है. बताया जा रहा है कि मृत शख्स आईटी प्रोफेशनल था. इस वीडियो को सोशल मीडिया 'एक्स ' पर @fpjindia नाम के हैंडल से शेयर किया गया है.ये भी पढ़े:Thane: ठाणे मॉल में मराठी महिला ऑटो ड्राइवर से मारपीट पर भड़के MNS के कार्यकर्ता, गार्ड को सरेआम पीटा (Watch Video)
शख्स की सड़क पर हेलमेट से पिटाई
#WATCH | Kharghar: 45 Year-Old IT Professional Killed In Road Rage After Accused Hit Him With Helmet Due To Overtaking#kharghar #mumbai #navimumbai @Raina_Assainar pic.twitter.com/KGWNJOyMU5
— Free Press Journal (@fpjindia) February 3, 2025
क्या है मामला ?
ये घटना खारघर के उत्सव चौक में हुई. पुलिस की जानकारी के मुताबिक़ 45 साल के शिवकुमार शर्मा वाशी के रहनेवाले थे. वे किसी काम के लिए खारघर आएं हुए थे. बेलपाड़ा गांव से उत्सव चौक की तरफ जाते समय उन्होंने एक दुपहिया वाहन को ओवरटेक किया. वे आगे निकल गए. इससे गुस्साएं दो लोग शर्मा के सामने आएं और उनकी गाड़ी रोकी. इसके बाद उनसे गालीगलौज शुरू कर दी. इस विवाद के बाद दोनों ने मिलकर शर्मा से मारपीट की और उनके सिर पर हेलमेट से कई बार वार किया. इसके बाद दोनों वहां से फरार हो गए.
पुलिस स्टेशन में शर्मा हुए बेहोश
इस घटना के बाद शर्मा को सिर पर काफी ज्यादा मार लगा था. वे आरोपियों के खिलाफ शिकायत करने के लिए खारघर पुलिस स्टेशन पहुंचे.वहां उन्होंने उनके साथ हुई मारपीट के बारें में शिकायत दर्ज करवाई और शिकायत दर्ज करवाने के बाद शर्मा बेहोश हो गए. पुलिस ने तुरंत उन्हें हॉस्पिटल में एडमिट करवाया. लेकिन डॉक्टरों ने बताया कि ब्रेन हेमरेज के कारण उनकी मौत हो चुकी है.
मारपीट करनेवाले आरोपियों की तलाश जारी
इस दर्दनाक घटना के बाद खारघर पुलिस ने जांच शुरू की है. लेकिन अब तक पुलिस के हाथ आरोपी नहीं लगे. इस घटना के बाद मृतक के परिजनों की ओर से रोष व्यक्त किया जा रहा है. बताया जा रहा है की पुलिस आरोपियों की तलाश के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है.













QuickLY