नई दिल्ली: कोरोना महामारी को लेकर पूरा देश जूझ रहा है. जिसकी वजह से देश की अर्थ व्यवस्था खराब होने के साथ ही इसका असर राज्यों पर भी पड़ रहा है. राज्य को होने वाले नुकसान को लेकर ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने मोदी सरकार (Modi Govt) को घेरते हुए हमला किया है. मंगलवार को उन्होंने अपने एक बयान में कहा कि कोरोना महामारी मार्च महीने में जब से शुरू हुआ है. तब से ही राज्य को नुकसान उठाना पड़ रहा है. ऐसे में राज्य में कोई अर्निंग नहीं है केवल बर्निंग हो रही है. दिल्ली से भी उतना फंड नहीं मिल रहा जितना मिलना चाहिए.
वहीं पिछले महीने ममता बनर्जी मोदी सरकार से मांग करते हुए कहा था कि केंद्र के पास राज्य की सभी बकाया राशि तुरंत जारी करे ताकि कोविड-19 महामारी से प्रभावी ढंग से लड़ने में मदद मिल सके. ममता बनर्जी ने कोरोना महामारी के साथ ही पश्चिम बंगाल में आए एम्फन तूफान को लेकर कहा था कि बंगाल कोरोना महामारी के साथ एम्फन तूफान से हुई तबाही से एक साथ लड़ रहा है. मैं केंद्र सरकार से राज्य का वित्तीय बकाया तुरंत जारी करने का अनुरोध करती हूं. हमें अभी तक 53,000 करोड़ रुपये का हमारा बकाया नहीं मिला है. जीएसटी में भी 4135 करोड़ का हमारा बकाया है. यह भी पढ़े: पश्चिम बंगाल: मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने केंद्र से की JEE और NEET परीक्षाएं टालने की अपील
Ever since #COVID19 started in March, we have suffered a lot of losses. There is no earning but only burning and Delhi is not disbursing as much funds as they should, to states: Mamta Banerjee, addressing District Administration officials pic.twitter.com/NXgYJZE2vu
— ANI (@ANI) August 25, 2020
बता दें कि दूसरे अन्य राज्यों की तरह पश्चिम बंगाल भी कोरोना महामारी से परेशान है. राज्य में कोरोना के अबतक एक लाख 42 हजार से ज्यादा मामले पाए जा चुके हैं. वही 1 लाख 11 हजार लोग इस महामारी से ठीक हुए हैं. जबकि 2,851 लोगों की जान गई है.













QuickLY