BSP सुप्रीमो मायावती के बयान पर मल्लिकार्जुन खड़गे की बड़ी प्रतिक्रिया, कहा- गठबंधन का दिया था न्योता
कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे (Photo Credits ANI)

नई दिल्ली: बहुजन समाज पार्टी (BSP) सुप्रीमो मायावती (Mayawati) के साथ उत्तर प्रदेश चुनाव (UP Elections) में गठबंधन पर कांग्रेस (Congress) नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के बयान के बाद अब राज्य सभा (Rajya Sabha) में नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge) ने भी वही बात दोहराई है. हालांकि रविवार को बसपा प्रमुख मायावती ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर पलटवार करते हुए कहा कि, राहुल गांधी ने यूपी में विधानसभा चुनाव लड़ा ही नहीं. वह अपने बिखरे घर को तो संभाल नहीं पा रहे हैं. हम पर कटाक्ष कर रहे हैं. वहीं कांग्रेस पार्टी शुरू से घिनौने हाथकंडे अपना रही है.'' Bahujan Samaj Party की सरकार बनी तो बदले की भावना से रोकी नहीं जाएंगी केंद्र व राज्य की योजनाएं: Mayawati

खड़गे ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि, उत्तर प्रदेश में प्रियंका गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी पूरी मजबूती से लड़ी. कांग्रेस चाहती थी कि भाजपा अपने जीत के अहंकार में आम लोगों पर, महिलाओं पर, दलितों पर जो अत्याचार करती है, उसपर किसी भी प्रकार से रोक लगे.

इसी सम्बंध में कांग्रेस पार्टी से प्रियंका गांधी ने मायावती से कहा था कि आप कांग्रेस के साथ आइए और भाजपा के खिलाफ इस गठबंधन का नेतृत्व भी करिए, मुख्यमंत्री बनिए. परंतु वो ऐसा नहीं कर पाईं, चाहे जो भी कारण रहा हो.

उन्होने आगे कहा कि, राहुल गांधी ने कल वही दोहराया. आज जनता महंगाई से पिस रही है। नौकरियां नहीं है. संवैधानिक संस्थाओं पर आरएसएस का कब्जा हो रहा है. ऐसे में हमारे लोकतंत्र का क्या होगा? बाबा साहेब के संविधान का क्या होगा? इस लड़ाई में भाजपा के खिलाफ सभी विपक्षी दल को एक होना चाहिए.