President of Maldives Video: मालदीप के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू पहुंचे आगरा के ताजमहल, खूबसूरती देखकर हो गए दंग, पत्नी संग बेंच पर खिंचवाए फोटो
Credit-(AIR)

आगरा, उत्तरप्रदेश: मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू भारत के दौरे पर है. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाक़ात की. ऐसे में समय निकालकर वे अपनी पत्नी के साथ आगरा के ताजमहल पहुंचे, जहां उन्होंने ताजमहल का दीदार किया. इस दौरान आगरा के खेरिया एयरपोर्ट पर उत्तरप्रदेश के कैबिनेट मंत्री योगेंद्र उपाध्याय ने उनका  गुलदस्ता देकर उनका स्वागत किया.

इसके बाद कड़ी सुरक्षा के बीच वे ताजमहल पहुंचे. जहां उन्होंने ताजमहल देखा. इस दौरान उनकी पत्नी साजिदा मोहम्मद भी उनके साथ मौजूद थी. वीआईपी विजिट के कारण आम जनता के लिए ताजमहल को बंद रखा गया था.  उन्होंने और उनकी पत्नी ने डायना बेंच पर बैठकर फोटो भी खिंचवाई. इस समय अधिकारियों ने उनको ताजमहल की जानकारियां दी. ये भी पढ़े:President Mohamed Muizzu India Visit: मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज़्जू का कूटनीतिक यू-टर्न, भारतीय पर्यटकों से की विशेष अपील

मालदीव के राष्ट्रपति पत्नी के साथ पहुंचे ताजमहल 

जानकारी के मुताबिक़ राष्ट्रपति के विजिट के दौरान 2 घंटे के लिए ताजमहल को पर्यटकों के लिए बंद किया गया था. भारत में किसी भी देश के राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री आते है तो वे ताजमहल की खूबसूरती देखने के लिए समय निकालकर पहुंच ही जाते है. मालदीव के साथ कई करारों पर इस दौरान सहमती बनी है.नई दिल्ली में मालदीव के राष्ट्रपति ने भारत के साथ 400 मिलियन अमेरिकी डॉलर के करेंसी स्वैप एग्रीमेंट और 3000 करोड़ रुपये की मदद के लिए भारत का आभार व्यक्त किया.