Facebook Online Scam : टेक्नोलॉजी ने लोगों का जीवन बेहतर बनाने में काफी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. लेकिन इस टेक्नोलॉजी के कारण कई फ्रॉड के शिकार भी होते है. ऐसा ही एक मामला मुंबई में सामने आया है. जहांपर एक बुजुर्ग महिला को ऑनलाइन फ्रेंडशिप करके करीब 8.15 लाख रुपये का चूना लगाया गया.
पुलिस के मुताबिक़ मुंबई में रहनेवाली 68 वर्ष की ट्यूशन टीचर को फेसबुक पर एक अज्ञात व्यक्ति की तरफ से फ्रेंड रिक्वेस्ट आई. इस महिला ने उस फ्रेंड रिक्वेस्ट को एक्सेप्ट किया और दोनों में बातचीत शुरू हुई. उस व्यक्ति ने इस महिला को बताया की ,' वो ब्रिटिश एयरवेज में पायलट है.
इसके बाद ये व्यक्ति महिला को बताता है की , उसने उसके लिए एक गिफ्ट भेजा है. इसके बाद 30 मई को महिला को एक फ़ोन कॉल आता है और वो अपना नाम दीक्षिता बताती है और ये कहती है की ,' वो दिल्ली के कस्टम में काम करती है. इसके साथ ही दीक्षिता नाम की ये महिला इस पीड़ित महिला को बताती है की ,' आपके नाम से एक पार्सल आया हुआ है. ये भी पढ़े :NEET UG 2024 Paper Leak: नीट पेपर लिक मामले में बिहार पुलिस की कार्रवाई, 6 ‘पोस्ट-डेटेड चेक’ बरामद
जिसके लिए उसे 70 हजार रुपये देने होंगे. इसके बाद पीड़ित महिला उसे यूपीआई के माध्यम से पैसे भेज देती है. इसके बाद कस्टम का नाम लेकर बात करनेवाली महिला पीड़िता से कहती है की ,' उनके नाम पर जो 80 ब्रिटिश पौंड स्टर्लिंग आएं है वो गैरकानूनी है.
इसके बाद इस महिला ने पीड़िता को 2. 95 लाख रुपये देने के लिए कहा, नहीं तो क्राइम ब्रांच तुम्हे गिरफ्तार करेगी, ऐसा डर भी दिखाया.ये बात सुनकर पीड़िता काफी घबरा गई और उसने महिला को पैसे भेज दिए. 1 जून से लेकर 10 जून के बीच पीड़ित महिला ने करीब 8. 15 लाख रुपये भेजे. इसके बाद जब पीड़िता ने अपने आपको ब्रिटिश एयरवेज का पायलट बताने वाले व्यक्ति को मेसेज और फ़ोन किए तो उसने किसी भी तरह का कोई जवाब नहीं दिया. इस मामले में पुलिस ने 420 के तहत मामला दर्ज किया है और अब तक इन धोखाधड़ी करनेवाले लोगों का किसी भी तरह का कोई सुराग नहीं लग पाया है.