यूपी के महोबा में पत्नी को पति ने रील बनाने से रोका, गुस्से में आकर ट्रेन के आगे  कूदकर दी जान, सात महीने पहले हुई थी शादी; VIDEO
Representational Image | PTI

देश में लोगों के सिर पर इंस्टाग्राम पर रील बनाने का भूत इस कदर सवार होकर बोल रहा है कि लोग जान भी दे दे रहे हैं. ऐसा ही एक मामला यूपी के महोबा से सामने आया है. यहां महोबा शहर कोतवाली क्षेत्र के जुखा इलाके में रहने वाली एक महिला ने रील के चक्कर में आकर ख़ुदकुशी कर लिया. जिसका शव रेलवे के ट्रैक से बरामद किया गया. यह भी पढ़े: Mother- Daughter Danced on Railway Track: मां बेटी को आगरा ट्रेन की पटरी पर रील बनाना पड़ा महंगा, आरपीएफ ने किया गिरफ्तार

सात महीने पहले हुई थी शादी

जानकारी के अनुसार शफीक नाम के युवक का सात महीने पहले जुलेखा नाम की लड़की के साथ शादी हुई थी. शादी के बाद शफीक अपनी पत्नी को लेकर महोबा मुख्यालय के जुखा इलाके में किराए के मकान में रहकर अंडे का ठेला लगाने का काम करता है. लेकिन शफीक देखता था कि शादी के बाद उसके घर आने पर जुलेखा अक्सर इंस्टाग्राम पर रील बनाने में व्यस्त रहती थी. जिसको लेकर वह कई बार पत्नी को इसके बारे मना किया. लेकिन वह इंस्टाग्राम पर रील बनाना बंद नहीं किया.

रील चक्कर में पत्नी ने दी जान

इंस्टाग्राम  पर रील बनाने को लेकर पत्नी के साथ हुआ था झगड़ा

 

पति शफीक ने बताया कि इंस्टाग्राम रील को लेकर ही उसका पत्नी के ससाथ झगड़ा हुआ. जिसके बाद दोनों रात में सोने चले गए. इस बीच रात में उसने देखा कि पत्नी उसकी नहीं हैं. सुबह होने पर उसने पत्नी को पहले खुद ढूढा. जब वह नहीं मिली तो उसकी शिकायत पुलिस को दी. शिकायत के बाद मालूम पड़ा कि उसकी पत्नी ने ट्रेन के आगे कूदकर जान दी है.