Mother- Daughter Danced on Railway Track: मां बेटी को  आगरा ट्रेन की पटरी पर रील बनाना पड़ा महंगा, आरपीएफ ने किया गिरफ्तार
ट्रैक पर रील बनाने के लिए मां बेटी गिरफ्तार (Photo: Twitter)

कंटेंट क्रिएटर मशहूर होने के लिए क्या- क्या नहीं करते? कभी कभी कुछ ऐसा कर जाते हैं कि अपनी जान जोखिम में डाल लेते हैं. ऐसा ही एक मामल इंटरनेट वायरल हो रहा है. जिसमें एक मां बेटी को आगरा रेलवे ट्रैक पर रील बनाना काफी महंगा पड़ गया और उन्हें आरपीएफ ने गिरफ्तार कर लिया. दोनों मां बेटी को इसलिए गिरफ्तार किया गया क्योंकि बेटी रेलवे ट्रैक पर लेटकर रील बना रही थी और मां फीमा रही थी. बेटी को देखकर ऐसा लग रहा था, अजसी वो सुसाइड कर रहीम हो. जिसके बाद आरपीएफ उनके घर पहुंची और दोनों को गिरफ्तार कर लिया. यह भी पढ़ें: रेलवे ट्रैक पर हीरोपंती दिखाना पड़ा शख्स को भारी, रील बनाने के चक्कर में ट्रेन से टकराया सिर और फिर... (Watch Viral Video)

देखें वीडियो: