कोरोना वायरस के कारण पूरा देश प्रभावित है. इस वक्त देश में कोरोना वायरस के कारण 31,787 लोग संक्रमित हैं. वहीं इस वायरस की चपेट में आने से अबतक 1,008 लोगों की जान ले ली है. लेकिन अगर राज्यों में नजर डालें तो महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के प्रकोप के कारण त्राहिमाम मचा हुआ है. महाराष्ट्र (Maharashtra) में कोरोना वायरस के कारण 24 घंटे में 32 लोगों की मौत के साथ 597 नए संक्रमित मामले सामने आए हैं. महाराष्ट्र हेल्थ डिपार्टमेंट के मुताबिक इसी के साथ कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या राज्य में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या 9915 हो गई है. वहीं अगर मुंबई (Mumbai) पर नजर डालें तो 24 घंटे में 26 लोगों की मौत हुई है और मरीजों की संख्या अकेले मुंबई में 9532 हो गई है. एक दिन में अकेले मुंबई में 475 नए केस सामने आए हैं.
कोरोना वायरस ने मुंबई के सबसे घनी आबादी और एशिया के सबसे बड़ी झुग्गी को भी अपने चपेट में ले लिया है. अकेले धारावी में कोरोना वायरस के कारण 344 लोग संक्रमित पाए जा चुके हैं. अच्छी खबर यह रही है कि बुधवार के दिन तक किसी के मरने की खबर सामने नहीं आई है. धीरे-धीरे कोरोना वायरस की राजधानी महाराष्ट्र बनता जा रहा है. वहीं लॉकडाउन के कारण राज्य में फंसे मजदूर अब अपने राज्य जाने के लिए आतुर हैं. ऐसे में कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकना सरकार के लिए के बड़ी चुनौती बनती नजर आ रही है.
ANI का ट्वीट:-
32 deaths and 597 new #COVID19 cases have been reported in Maharashtra today. Total positive cases in the state stand at 9915: Public Health Department, Maharashtra pic.twitter.com/ahuvc9VoOb
— ANI (@ANI) April 29, 2020
ANI का ट्वीट:-
26 deaths and 475 patients have tested positive for #COVID19 in Mumbai today; taking the total number of positive cases to 9532: Brihanmumbai Municipal Corporation (BMC) #Maharashtra
— ANI (@ANI) April 29, 2020
देश में पिछले 24 घंटों में कोरोनावायरस के 1,813 मामले सामने आए और 71 लोगों की मौत हो गई. देश में कोरोनावायरस मामलों की संख्या 31,787 तक पहुंच गई है. को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने दी. देश में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या 22,982 है, 7,796 लोगों को ठीक कर अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई है और इस वायरस ने अबतक 1,008 लोगों की जान ले ली है.