मुंबई: कोरोना (Covid 19) संक्रमण के मामलों में कमी आने के बाद महाराष्ट्र सरकार ने स्कूलों को लेकर बड़ा फैसला लिया है. महाराष्ट्र सरकार ने उन क्षेत्रों में स्कूलों को फिर से खोलने का फैसला किया है जहां पिछले एक महीने में कोई सक्रिय COVID-19 मामला सामने नहीं आया है. स्कूल शिक्षा मंत्री वर्षा गायकवाड़ (Varsha Gaikwad) ने इस बारे में पूरी जानकारी दी है. वर्षा गायकवाड़ ने कहा कि स्कूलों को कक्षा 8 से 12 के छात्रों के लिए 15 जुलाई से ऑफलाइन कक्षाएं फिर से शुरू करने की अनुमति दी गई है.
वर्षा गायकवाड़ ने बताया कि महाराष्ट्र में 15 जुलाई 2021 से स्कूल्स खोले जा रहे हैं. 8वीं से लेकर 12वीं कक्षा तक के स्टूडेंट्स को स्कूल बुलाया जाएगा और ऑफलाइन क्लासेज कराई जाएंगी. उन्होंने कहा कि 'यह समय की जरूरत है. हमें को-एजुकेशनल अप्रोच के साथ चलना होगा ताकि राज्य के अंतिम बच्चे तक भी पहुंच सकें, जो ऑनलाइन क्लास नहीं एक्सेस कर सकते.'
वर्षा गायकवाड़ ने ट्विटर पर सरकारी आदेश साझा किया जिसमें कहा गया है कि स्कूल के फिर से खुलने से पहले सभी शिक्षकों और कर्मचारियों के सदस्यों को कोरोना वैक्सीन लेनी होगी.
वर्षा गायकवाड़ ने कहा,"स्कूल शुरू होने से पहले संबंधित स्कूलों में सभी शिक्षकों और गैर-शिक्षण कर्मचारियों का कोरोना टीकाकरण प्राथमिकता के रूप में किया जाना चाहिए." उन्होंने कहा कि "कोरोना की रोकथाम का कड़ाई से पालन करना सभी के लिए अनिवार्य है. तीसरी लहर की संभावना को देखते हुए किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी."
स्कूल शिक्षा मंत्री ने स्पष्ट किया कि फिलहाल सिर्फ उन क्षेत्रों/गांवों में स्कूल खोले जा रहे हैं, जो कोरोना मुक्त हैं. जहां पिछले एक महीने में एक भी कोरोना संक्रमण का मामला नहीं आया. इनमें से एक है जया गांव (Jaya Village) यहां 15 जुलाई से स्कूल्स खुल जाएंगे. जया गांव में पिछले एक माह से कोई कोरोना का मरीज नहीं मिला है.