मुंबई: महाराष्ट्र (Maharashtra) के पुणे (Pune) की एक कंपनी में सोमवार को भीषण आग लग गई है. प्राप्त जानकारी के अनुसार आग घोटवडे फाटा (Ghotawade Phata) में स्थित एक केमिकल फैक्ट्री में लगी है. आग की चपेट में आने से 12 लोगों की मौत हो गई है और करीब 5 लोग लापता बताये जा रहे है. सभी हताहत और लापता लोग कंपनी के कर्मचारी है. मौके पर राहत और बचाव कार्य चल रहा है. असम-मिजोरम सीमा पर दो मकानों में आग की घटना के बाद तनाव
दमकल विभाग ने बताया कि कंपनी के 37 कर्मचारियों में से अब तक बारह की मृत्यु हो गई है और 5 अभी लापता है. इस दौरान 20 कर्मचारियों को बचा लिया गया है. फिलाहल आग पर काबू पा लिया गया है. मौके पर दमकल की 8 गाड़ियां मौजूद है. जबकि लापता लोगों की तलाश की जा रही है. जबकि आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है.
Maharashtra | 7 dead and 10 missing in massive fire incident at a company in Ghotawade Phata, Pune. Out of 37 on-duty employees, 20 have been rescued: Fire Department pic.twitter.com/wZs6j5UVwe
— ANI (@ANI) June 7, 2021
रिपोर्ट्स के मुताबिक, पुणे जिले के एक औद्योगिक क्षेत्र में स्थित इस रासायनिक संयंत्र में भीषण आग लगने से करीब एक दर्जन लोग लापता हो गए. पीएमआरडीए (पुणे महानगर क्षेत्रीय विकास प्राधिकरण) के अग्निशमन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि एसवीएस एक्वा टेक्नोलॉजीज के संयंत्र में लगी आग पर काबू के लिए तत्काल कम से कम छह दमकल वाहन भेजे गए थे. पीएमआरडीए के मुख्य अग्निशमन अधिकारी देवेंद्र पोटफोडे ने कहा कि यह कंपनी विभिन्न प्रकार के रसायनों का उत्पादन और निर्यात करती है.
#UPDATE | Total 12 bodies recovered with 5 more people missing: Fire Department
— ANI (@ANI) June 7, 2021
उल्लेखनीय है कि मुंबई के पश्चिमी उपनगर ओशिवारा में एक बहुमंजिला आवासीय इमारत में बीते शुक्रवार की सुबह भीषण आग लग गयी. हादसे में किसी के भी हताहत होने की सूचना नहीं है. आग छह मंजिला आशियाना टावर के एक हिस्से में सुबह आठ बजे लगी थी और इसके प्रथम तल पर फैल गयी. एक स्थानीय पार्षद ने बताया कि एक बड़ा हादसा टल गया क्योंकि सीएनजी फिलिंग स्टेशन इमारत के पास में स्थित है.