Tukaram Mundhe: नागपुर से मनपा आयुक्त तुकाराम मुंढे का हुआ तबादला, जनता उतरी सड़कों पर, ट्रांसफर रोकने की मांग की
तुकाराम मुंढे के ट्रांसफर जनता उतरी सड़कों पर ( फोटो क्रेडिट- ANI)

कोरोना संकट के बीच नागपुर (Nagpur) के मनपा आयुक्त तुकाराम मुंढे (Tukaram Mundhe) का ट्रांसफर कर दिया गया. तुकाराम मुंडे का नागपुर से तबादला कर मुंबई भेजा जा रहा है. तुकाराम मुंढे को मुंबई में महाराष्ट्र जीवन प्राधिकरण के सदस्य सचिव पद पर नियुक्त किया गया है. लेकिन तुकाराम मुंढे का ट्रांसफर नागपुर की जनता को रास नहीं आया है. शायद यही कारण है कि नागपुर में अब लोग सड़कों पर उतर गए हैं. दरअसल स्थानीय लोगों की मांग है कि तुकाराम मुंढे का ट्रांसफर रोका जाए और फिर से नागपुर में नियुक्त किया जाए. अपनी इसी मांग को लेकर सड़कों पर लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया.

बता दें कि तुकाराम मुंढे कुछ दिनों पहले कोरोना पॉजिटिव हो गए थे. जिसकी जानकारी उन्होंने खुद दिया था. लेकिन इसी दरम्यान उनका ट्रांसफर आ गया. फिलहाल अभी तुकाराम मुंढे 14 दिनों के लिए होम आइसोलेशन में हैं. तुकाराम मुंढे अपने तेजतर्रार काम लिए जाने जाते हैं. वहीं, उनका ट्रांसफर नागपुर की जनता को रास नहीं आ रहा है. यही वजह है कि लोग सड़कों पर उतर आए हैं.

ANI का ट्वीट:- 

गौरतलब हो कि महाराष्ट्र विधानसभा में विपक्ष के नेता देवेंद्र फडणवीस ने कहा है कि शिवसेना-नीत महाराष्ट्र सरकार कोविड-19 महामारी से निपटने की जगह अधिकारियों का तबादला करने में ज्यादा दिलचस्पी लेती दिख रही है. सरकार पर तंज कसते हुए पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा था कि तबादले के मुद्दे पर समन्वय की कमी दिख रही है. उन्होंने कहा कि महामारी को ध्यान में रखते हुए इस साल अधिकारियों का तबादला स्थगित भी किया जा सकता है.