महाराष्ट्र: डॉ. संजय राऊत का अपहरण, अपहरणकर्ताओं ने फिरौती में मांगे 5 करोड़ रुपए
अपहरण (Photo credit: archived, edited, representative image)

सातारा: महाराष्ट्र के सातारा जिले (Satara District) स्थित फलटन (Phaltan) में पांच करोड़ रुपए की फिरौती (Ransom) के लिए एक डॉक्टर (Doctor) के अपहरण (kidnap) का मामला सामने आया है. जानकारी के मुताबिक, मंगलवार की रात जब डॉक्टर संजय राऊत (Doctor Sanjay Raut) अस्पताल से अपने घर जा रहे थे, तभी कुछ अज्ञात लोगों ने उनका अपहरण कर लिया. अपहरणकर्ताओं (Kidnapper)  ने फिरौती के रूप में 5 करोड़ रुपए (5 Crore Rupees) की मांग की है. डॉक्टर संजय राऊत को किडनैप करने के बाद अपहरणकर्ताओं ने उनके अस्पताल में फोन किया और उन्हें छोड़ने के बदले में फिरौती के तौर पर इतनी बड़ी रकम की मांग की है. इस घटना के बाद से पूरे शहर में हड़कंप मच गया है.

बताया जा रहा है कि डॉ. संजय राऊत फलटन के एक मशहूर डॉक्टर हैं. वो सिद्धनाथ अस्पताल (Siddhanath Hospital) में कार्यरत हैं. मंगलवार यानी 19 फरवरी की रात करीब 10 बजे वो हर रोज की तरह बाइक पर सवार होकर अपने घर के लिए अस्पताल से निकले थे, लेकिन तभी एक गाड़ी में आए कुछ अज्ञात लोगों ने उन्हें घेर लिया और उनका अपहरण कर लिया. अपहरण के बाद अपहरणकर्ताओं ने डॉक्टर के मोबाइल फोन से सिद्धनाथ अस्पताल में फोन करके उनके अपहरण की जानकारी दी.

अपहरणकर्ताओं ने फोन पर बताया कि अगर वो डॉक्टर को सही सलामत छुड़ाना चाहते हैं तो 5 करोड़ रुपए की फिरौती देनी होगी. इस फोन कॉल के बाद से अस्पताल और वहां के कर्मचारियों में भय का माहौल बन गया है. यह भी पढ़ें: पश्चिम बंगाल: खुद की बेटी के अपहरण की साजिश रचने के आरोप में बीजेपी नेता सहित तीन गिरफ्तार

गौरतलब है कि पुलिस को जैसे ही इस घटना की जानकारी मिली वो इस मामले की तफ्तीश में जुट गई. पुलिस ने इस मामले की शिकायत दर्ज कर ली है. फलटन विभाग के पुलिस उपअधीक्षक डॉ. अभिजीत पाटील और पुलिस निरीक्षक दत्तात्रय नाले का कहना है कि उन्होंने इस अपहरण कांड का पर्दाफाश करने के लिए तलाशी अभियान शुरु कर दिया है.