मुंबई: महाराष्ट्र के रायगढ़ (Raigad) के महाड तहसील इलाके में सोमवार शाम को अचानक से भरभरा एक पांच मंजिला बिल्डिंग गिर गई थी. हादसे के बाद मलबे में दबे लोगों को निकालने के लिए कल से ही रेस्क्यू ऑपरेशन चल रहा है. घटना के बाद एनडीआरएफ की टीम ने कोई लोगों को निकालने के साथ ही एक शव बरामद किया था. वहीं रेस्क्यू ऑपरेशन (Rescue Operation) के दौरान आज 6 और शव बरामद किए गए हैं. इसके पहले सोमवार को एक शव बरामद किया गया था.
राज्य आपदा प्रबंधन इकाई (NDRF) के अनुसार घटना स्थल से मंगलवार 6 और शव बरामद किया गया है. जिसके बाद मरने वालों की संख्या बढ़कर 7 हो गई है. वहीं हादसे को लेकरआशंका जाहिर की जा रही है कि मलबे में और कुछ लोग दबे हो सकते हैं. जिनके लिए एनडीआरएफ टीम की तरफ से रेस्क्यू ऑपरेशन जारी हैं. यह भी पढ़े: Building Collapses in Mahad: महाराष्ट्र के रायगढ़ में गिरी पांच मंजिला इमारत, 1 शख्स की मौत, 7 लोग घायल, तकरीबन 50 लोगों के दबे होने की आशंका
#UPDATE Death toll rises to seven in Raigad building collapse in Maharashtra https://t.co/ApOd2q3Poz
— ANI (@ANI) August 25, 2020
वहीं इस हादसे को लेकर पीएम मोदी ने आज सुबह घटना पर ट्वीट कर दुःख जताया है. प्रधानमंत्री ने लिखा कि “महाराष्ट्र के महाड में इमारत ढहने से दुखी हूँ. मेरी संवेदना उन परिवारजनों के साथ है जिन्होंने अपने प्रियजनों को इस घटना में खो दिया. मैं प्रार्थना करता हूं कि घायल जल्द स्वस्थ हों. हर संभव सहायता करने के लिए स्थानीय अधिकारी और एनडीआरएफ की टीम त्रासदी स्थल पर मौजूद है
हादसे को लेकर राज्य आपदा प्रबंधन इकाई के मंत्रालय राज्य नियंत्रण कक्ष के एक अधिकारी ने बताया कि महाड तहसील के काजलपुरा में तारक गार्डन नाम की इमारत सोमवार देर शाम करीब 7 बजे ढह गयी. इमारत में करीब करीब 40 फ़्लैट थे. हादसे के बाद इमारत से निकाले गए लोगों को मुंबई से करीब 170 किलोमीटर दूर महाड के एक स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां पर लोगों का इलाज चल रहा है.