Maharashtra में सख्त पाबंदियों का हुआ असर? कोरोना के नए मामलों का गिर रहा ग्राफ, आज आए 48401 नए केस
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: PTI)

कोरोना महामारी (Corona Pandemic) के कहर से जूझ रहे महाराष्ट्र (Maharashtra) के लिए फिलहाल थोड़ी राहत भरी खबर सामने आई है. राज्य में पिछले 24 घंटों के अंदर कोविड-19 के 48,401 नए मामले सामने आए हैं और 572 मरीजों की मौत दर्ज की गई है. महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 51,01,737 हो गई है और मृतकों की कुल संख्या बढ़कर 75,849 हो गई है. दरअसल, महाराष्ट्र में रविवार को कोविड-19 के 48,401 नए मामले सामने आने के साथ ही राज्य में इस साल 5 अप्रैल के बाद पहली बार ऐसा हुआ जब एक दिन में 50,000 से कम नए मामले सामने आए. पांच अप्रैल को राज्य में 47,288 नए मामले सामने आये थे. स्वास्थ्य विभाग (Health Department) से प्राप्त जानकारी के मुताबिक, महाराष्ट्र में दिन में कुल 60,226 मरीजों को ठीक होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी गई जिससे महाराष्ट्र में अभी तक ठीक हुए मरीजों की संख्या बढ़कर 44,07,818 हो गई है. यह भी पढ़ें- Maharashtra के CM उद्धव ठाकरे बोले- कोरोना महमारी की तीसरी लहर के लिए कर रहे तैयारी, मराठा आरक्षण पर फैसला लें प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति.

महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में कोरोना के नए मामलों मे लगातार कमी देखी जा रही है. शहर में दिन के दौरान 2,403 नए मामले सामने आए और 68 और मरीजों की मौत हो गई. इस दौरान 3375 मरीज ठीक भी हुए. इसके साथ ही मुंबई में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 6,76,475 हो गई जबकि मृतक संख्या बढ़कर 13,817 हो गई है. मुंबई में कोविड-19 के 47,416 एक्टिव केस हैं.

महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण का हाल-

मुंबई में कोविड-19 की मौजूदा स्थिति-

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, महाराष्ट्र में ठीक होने की दर अब 86.4 प्रतिशत है, जबकि मृत्यु दर 1.49 प्रतिशत है. महाराष्ट्र में अब कोविड-19 के 6,15,783 एक्टिव मामले हैं. राज्य में 2,47,466 और नमूनों की जांच की गई जिससे महाराष्ट्र में अब तक की गई जांच की संख्या बढ़कर 2,94,38,797 हो गई है. महाराष्ट्र में वर्तमान में 36,96,896 मरीज घर पर क्वारंटाइन हैं जबकि 26,939 मरीज इंस्टीट्यूशनल क्वारंटाइन में हैं.