Maharashtra के CM उद्धव ठाकरे बोले- कोरोना महमारी की तीसरी लहर के लिए कर रहे तैयारी, मराठा आरक्षण पर फैसला लें प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा कि केंद्र सरकार की साइंटिफिक बॉडी ने कोरोना महामारी की तीसरी लहर को लेकर हमें आगाह किया है. हम पिछले महीने से इसकी तैयारी कर रहे हैं. कई जिलों में कोरोना के नए मामलों में गिरावट देखी जा रही है जबकि कुछ जिलों में मामलों में वृद्धि देखी जा रही है. हम इस पर नजर बनाए हुए हैं.

फोटो गैलरी
Close
Search

Maharashtra के CM उद्धव ठाकरे बोले- कोरोना महमारी की तीसरी लहर के लिए कर रहे तैयारी, मराठा आरक्षण पर फैसला लें प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा कि केंद्र सरकार की साइंटिफिक बॉडी ने कोरोना महामारी की तीसरी लहर को लेकर हमें आगाह किया है. हम पिछले महीने से इसकी तैयारी कर रहे हैं. कई जिलों में कोरोना के नए मामलों में गिरावट देखी जा रही है जबकि कुछ जिलों में मामलों में वृद्धि देखी जा रही है. हम इस पर नजर बनाए हुए हैं.

राजनीति Team Latestly|
Maharashtra के CM उद्धव ठाकरे बोले- कोरोना महमारी की तीसरी लहर के लिए कर रहे तैयारी, मराठा आरक्षण पर फैसला लें प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति
महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे (Photo Credits: CMO Maharashtra)

महाराष्ट्र (Maharashtra) के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) बुधवार को राज्य की जनता को संबोधित किया. अपने संबोधन में उन्होंने महाराष्ट्र में कोरोना (Corona) के मौजूदा हालात के बारे में जानकारी दी. इसके साथ ही उन्होंने कोरोना के खिलाफ जंग में राज्य सरकार की तरफ से किस तरह की व्यवस्थाएं की गई हैं, उसकी जानकारी दी. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की साइंटिफिक बॉडी ने कोरोना महामारी की तीसरी लहर (Third Wave) को लेकर हमें आगाह किया है. हम पिछले महीने से इसकी तैयारी कर रहे हैं. कई जिलों में कोरोना के नए मामलों में गिरावट देखी जा रही है जबकि कुछ जिलों में मामलों में वृद्धि देखी जा रही है. हम इस पर नजर बनाए हुए हैं. उन्होंने कहा कि राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में गिरावट के बावजूद लोगों को आत्मसंतुष्ट नहीं होना चाहिए. उन्होंने बताया कि राज्य को ऑक्सीजन उत्पादन क्षमता बढ़ाकर 3000 मीट्रिक टन करनी होगी और इस पर काम शुरू कर दिया गया है. उन्होंने कहा कि हम रोजाना 1200 मीट्रिक टन ऑक्सीजन उत्पादन करते हैं लेकिन हमारी खपत 1700 मीट्रिक टन है. यह भी पढ़ें- Maratha Reservation पर बोले CM उद्धव ठाकरे- मराठा समुदाय को न्याय दिलाने के लिए जारी रखेंगे अपनी कानूनी लड़ाई.

करीब अपने 20 मिनट के संबोधन में सीएम उद्धव ठाकरे ने मराठा आरक्षण (Maratha Reservation) पर भी अपनी बात कही. उन्होंने कहा कि जैसे अनुच्छेद 370 (Article 370) हटाया गया वैसे ही मराठा आरक्षण पर प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति फैसला लें. दरअसल, सुप्रीम कोर्ट ने महाराष्ट्र की शिक्षण संस्थाओं में प्रवेश आर सरकारी नौकरियों मराठा समुदाय को आरक्षण देने संबंधी राज्य के कानून को ‘असंवैधानिक’ करार देते हुए बुधवार को इसे खारिज कर दिया.

यहां देखें सीएम उद्धव ठाकरे का संबोधन-

बहरहाल, महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण का खतरा अभी टला नहीं है. बुधवार को आए आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटों में राज्य में 57,640 नए मामले सामने आए हैं और 920 लोगों की जान गई है. इस दौरान 57,006 लोग डिस्चार्ज भी किए गए हैं. महाराष्ट्र में कोरोना के कुल मामलों की संख्या 48,80,542 है. राज्य में कोरोना से कुल 72,662 लोगों की मौत हुई है और यहां अभी कोविड-19 के 6,41,596 एक्टिव केस हैं.

ANI का ट्वीट-

उधर, महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 3,879 नए केस सामने आए और 77 लोगों की मृत्यु हुई. इस दौरान 3,686 लोग रिकवर हुए. शहर में कोरोना के कुल मामलों की संख्या 6,65,299 है. मुंबई में कोरोना से 13,547 लोगों की मौत हुई है. यहां कोविड-19 के 51,472 एक्टिव मामले हैं.

शहर पेट्रोल डीज़ल
New Delhi 96.72 89.62
Kolkata 106.03 92.76
Mumbai 106.31 94.27
Chennai 102.74 94.33
View all
Currency Price Change
Google News Telegram Bot
Close
Latestly whatsapp channel