मुंबई: महाराष्ट्र (Maharashtra) में कोरोना वायरस (Coronavirus) का कहर जारी है. राज्यभर की जेलों (Prison) में बंद करीब एक हजार कैदी (Prisoners) भी घातक वायरस की चपेट में आ चुके है, जबकि अब तक कुल 292 जेल कर्मचारी (Jail Staff) की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. इलाज के बाद कुल संक्रमित कैदियों में से 814 और 268 जेल कर्मचारी स्वास्थ्य हो चुके है.
राज्य कारागार विभाग (State Prison Department) के मुताबिक अब तक महाराष्ट्र में छह कैदियों ने कोरोनो वायरस संक्रमण के कारण दम तोड़ दिया है. इस बीच 1,47,820 सक्रिय मामलों के साथ महाराष्ट्र सबसे अधिक प्रभावित राज्य बना हुआ है. राज्य में कुल 3,81,843 लोग वायरस के संक्रमण से उबर चुके हैं, वहीं 18,650 लोगों ने अपनी जान गंवाई है. महाराष्ट्र में कोरोना वायरस संक्रमण के 12,712 नए मामले, 344 की मौत
1,000 prisoners and 292 jail staff tested positive for COVID-19 in prisons across Maharashtra so far. Six prisoners died of the disease: State Prison Department
— ANI (@ANI) August 13, 2020
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार गुरुवार को सर्वाधिक 66,999 नए मामलों के साथ भारत में कोविड-19 के मरीजों की संख्या 24 लाख तक पहुंच गई. स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि देश में एक दिन में सबसे अधिक 56,383 संक्रमित ठीक भी हुए है. गुरुवार तक कोरोना वायरस के कुल 23,96,638 केस थे, जिनमें से 6,53,622 सक्रिय मामले हैं और 16,95,982 मरीज ठीक हो कर घर लौट चुके है. जबकि गुरुवार सुबह तक महज 24 घंटों में 942 संक्रमितों ने जान गंवाई. इसके साथ देश में मरने वालों की कुल संख्या 47,033 हो चुकी है.
केंद्र सरकार के मुताबिक घातक कोरोना वायरस से संक्रमित 70.77 प्रतिशत लोग ठीक होकर अस्पताल और क्वारंटीन सेंटर्स से जा चुके हैं. इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च के अनुसार, बुधवार तक कुल 2,68,45,688 नमूनों का कोविड-19 टेस्ट हो चुका है.